शेखपुरा : जिले के अरियरी थानांतर्गत हुसैनावाद गाँव निवासी शिक्षक पिन्टू रजक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है की शिक्षक अपने घर से विद्यालय अपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहा था, रास्ते में पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें तीन गोली दाग दी और फरार हो गए, शिक्षक वही गिर गया, यह घटना शेखपुरा-चबारा रोड में वशन्त गाँव के पास घाटी है। घटना के कारणों का अभी तक पता नही लग पाया हैं।
गोली शिक्षक के पेट और छाती में लगी, शिक्षक छटपटा कर वही गिर गया, पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें एक निजी क्लीनिक पर ले जाया गया, शिक्षक की हालत नाजुक होता देख उन्हें फिर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहाँ डॉक्टरों की एक टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार मृत शिक्षक बगल के गुनहेसा गाँव में शिक्षक के रूप में 2005 से कार्यरत थे, जहाँ वीते एक वर्ष पहले शिक्षक की विद्यालय में एक आपत्तिजनक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसको लेकर शिक्षा विभाग के द्वारा मृत शिक्षक पर कार्रवाई भी की गई थी। सम्भावना है की शिक्षक के हत्या के तार वायरल वीडियो से भी जुड़े हो सकते हैं, पुलिस छानबीन में जुट गई है, इधर शिक्षक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।