- अलौली नगरवासी को फरकिया जाने में बांध पर चढ़ने उतरने में होती है परेशानियां, समस्या समाधान करे प्रशासन सरकार संवेदक – किरण देव यादव
खगड़िया सदर : देश बचाओ अभियान फरकिया मिशन के तत्वाधान में अलौली नगर पंचायत के उत्तरीवारी टोल वार्ड नंबर 1 अवस्थित गैडगरा घाट बांध पर प्रदर्शन किया गया , जिसका नेतृत्व अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया।
श्री यादव ने कहा कि बांध पर मिट्टी भराई का कार्य सीधे तौर पर खड़े कर देने से उस होकर आवाजाही समाप्त हो गया है। लोगों को खेत खलिहान फरकिया क्षेत्र जाने में काफी कठिनाइयां होती है। पैदल साइकिल मोटरसाइकिल घोड़ा ट्रैक्टर ले जाना बंद हो चुका है, जिसके कारण घाट व नाव परिचालन भी बंद हो गया।
श्री यादव ने जिलाधिकारी, बांध निर्माण विभाग के पदाधिकारी एवं संवेदक से बांध के दोनों तरफ स्लॉपिंग करने, बांध के किनारे भंवरा देकर स्लोपिंग करने एवं कोसी नदी घाट तक सड़क निर्माण करने की मांग किया है।
श्री यादव ने कहा कि अलौली रेलवे जंक्शन पर रैंक प्वाइंट बनने पर सितहोर फरकिया से मक्का गेंहू धान लाने में काफी कठिनाइयां होती है व पूर्णतः बंद हो चुकी है। लोगों को दूसरे घाट पर जाने में 5 किलोमीटर का चक्कर काटना पड़ता है।
श्री यादव ने वरीय पदाधिकारी से मांग किया है कि स्थिति का स्थलीय निरीक्षण कर समस्या समाधान करने की दिशा में कार्य किया जाए, अन्यथा फरकिया वासी जुझारु आंदोलन के तहत सरकार प्रशासन का चक्का जाम किया जाएगा।
प्रदर्शन में पंच अरविंद कुमार, किसान सुमलेश कुमार प्रिंस कुमार मुन्ना यादव चतुर्भुज यादव बाबुल यादव इंदु यादव बैजू यादव रामानंद राजू सूरज साह सत्यनारायण साह छब्बू यादव सिकंदर यादव शैलेंद्र यादव रितेश यादव चंदन यादव पतंजली के जितेंद्र कुमार, फरकिया मिशन के महासचिव लालमनी सदा , पिंटू यादव यादव , पशुपालक जय जय राम यादव रामसुंदर यादव दिलीप यादव सुलेन यादव दिनेश यादव अभी ने सरकार प्रशासन एवं ठीकेदार के प्रति आक्रोश व्यक्त किया।