back to top
भागलपुरप्रखंड स्तरीय टी एल एम मेला का आयोजन मध्य विद्यालय नूरपुर के...

प्रखंड स्तरीय टी एल एम मेला का आयोजन मध्य विद्यालय नूरपुर के प्रांगण में संपन्न

शिक्षा व रोजगार : देश की शिक्षा दर में सुधार व बेहतरी के लिए देश, राज्य, जिला व प्रखण्ड स्तर पर नित नए कार्यक्रम लागू और आयोजित किये जाते हैं। बिहार में बिहार के शिक्षक भी इसमें देश, राज्य, जिला और प्रखण्ड स्तर पर अपना भरपूर योगदान और सहयोग देते रहे हैं। आज भागलपुर जिले के बीआरसी नाथनगर में प्रखंड स्तरीय टी एल एम मेला का आयोजन मध्य विद्यालय नूरपुर के प्रांगण में किया गया। अगर आप टीएलएम (T.L.M) नही समझते हैं तो आपके जानकारी के लिए बतादें कि, टीएलएम (T.L.M) का फूल फॉर्म Teacher Learning Material होता है, हिन्दी में शिक्षण अधिगम सामग्री कहा जाता है, कोई ऐसी चीज जो किसी छात्र-छात्रा के, किसी विषय-वस्तु को सीखने में मदद करे, उसे हम टीएलएम (T.L.M) कहते हैं।

बीआरसी नाथनगर में प्रखंड स्तरीय टी एल एम मेला प्रमुख अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी नाथनगर उपस्थित हुई एवं सत्र का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी नाथनगर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, नाथनगर , वरिय शिक्षा प्रेमी श्री आलोक कुमार, मध्य विद्यालय नूरपुर के प्रधानाध्यापक श्री महेंद्र कुमार, श्रीमती डॉक्टर शालिनी कुमारी एवं वरीय शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक सुधांशु कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

इस मेले में 14 सीआरसी से 42 शिक्षकों ने अपने हाथों से बने हुए टीएलएम जो की लो कॉस्ट नो कॉस्ट पर आधारित थे, का निर्माण कर लाए थे। यह वह शिक्षक थे जिनका चयन सीआरसी स्तर पर हुआ था। आज के टीएलएम मेले में वर्ग प्रथम से पंचम तक के सभी विषयों यथा गणित, अंग्रेजी, पर्यावरण एवं हिंदी से एक-एक टी एल एम का चयन कर संबंधित शिक्षकों श्री दिलीप कुमार रजक (मध्य विद्यालय रसीदपुर) को गणित, स्नेह लता कुमारी (मध्य विद्यालय गनोड़ा बदरपुर) को अंग्रेजी, रेणु कुमारी (मध्य विद्यालय गोविंदपुर) को पर्यावरण, सरिता कुमारी (मध्य विद्यालय रामपुर) को हिंदी से टीएलएम का चयन कर जिला टीएलएम मेला के लिए भेजा गया। क्योंकि सभी शिक्षकों का टीएलएम एक से बढ़कर एक था। इस वजह से सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया यह प्रशस्ति पत्र प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय नूरपुर, विक्की कुमार सिंह बीपीएम नाथनगर डॉक्टर शालिनी कुमारी, जिला स्तरीय प्रशिक्षक एवं जूड़ी सदस्य श्री ब्रह्मदेव के द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया । समस्त कार्यक्रम में मंच का संचालन का कार्य प्रखंड के वरीय शिक्षक श्री हिमांशु शेखर ने किया।

सम्बन्धित खबरें

Patna
broken clouds
35.7 ° C
35.7 °
35.7 °
42 %
3.2kmh
76 %
Fri
36 °
Sat
37 °
Sun
38 °
Mon
36 °
Tue
32 °

लेखक की अन्य खबरें