अलौली : खगड़िया से अलौली तक ट्रेन जल्द चालू करने के सवाल को लेकर अलौली रेलवे जंक्शन पर सांकेतिक प्रदर्शन फरकिया वासियों ने किया। प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए सामाजिक संगठन फरकिया मिशन देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने खगड़िया से धुसमुरी बिशनपुर, कमाथान, अलौली रेलवे जंक्शन पर तथा उक्त ट्रेन रूट पर ट्रेन चलाने के सवाल को लेकर निर्माण कार्यों का जांच करने हेतु कोलकाता से आए सी आर एस जांच टीम से सकारात्मक प्रतिवेदन रेलवे विभाग को भेजने का अपील किया। वहीं समस्तीपुर डीआरएम से प्रतिदिन तीन बार सुबह दोपहर शाम अप डाउन ट्रेन जल्द चालू करने की मांग किया।
बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि रेलवे का निर्माण कार्य सब दिन चलते ही रहता है। रेल विभाग जल्द ट्रेन चालू करें तथा निर्माण कार्य भी युद्ध स्तर पर जारी रहेगी। कहा कि विगत दो वर्षों से विभाग द्वारा कई बार ट्रेन चालू करने की अखबारी घोषणा होते रहा है , बावजूद इसके फरकिया वासियों का सपना निर्माण कार्य लगभग पूरा हो जाने के बाद भी पूरा नहीं हो पाया।
प्रदर्शन में फरकिया मिशन के सचिव लालमणि सदा, अशोक पोद्दार आदि सहित दर्जनों फरकिया वासियों ने एक स्वर में जल्द ट्रेन चालू करने की मांग किया।