- इंस्पेक्टर अरविंद राम के द्वारा रेलवे एवं सवारी सुरक्षा तथा विधि व्यवस्था संचालन एवं जागरूकता तथा असहाय को सहयोग करने की भूमिका सदैव याद रहेगा – किरण देव यादव
खगड़िया सदर : बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष खगड़िया जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त महोदय
आरपीएफ, पूर्व मध्य रेलवे, रेल निकेतन, हाजीपुर, बिहार को आवेदन प्रेषित कर रेलवे आईजी से जनहित में खगड़िया आरपीएफ के इंस्पेक्टर अरविंद राम को स्थानांतरण रोकने एवं आगामी 3 वर्ष खगड़िया में ही कार्य अवधि विस्तार करने की मांग किया है।
देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि सर्व विदित है कि खगड़िया आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद राम का अपने कार्य अवधि में रेलवे एवं सवारी सुरक्षा के मद्देनजर उत्कृष्ट योगदान एवं बेहतर प्रदर्शन रहा है, इन्होंने आदर्श भूमिका बखूबी निभाये, इन्होंने पुलिस पब्लिक सवारी के बीच बेहतर समन्वय बनाकर सराहनीय पहचान बनाये, आरपीएफ का स्थापना समारोह दो बार ऐतिहासिक रूप में मनाया गया। रेलवे क्षेत्र में सुरक्षा, जागरुकता अभियान, सफलतापूर्वक कार्य निर्वहन किए।
स्मैकर्स, पॉकेटमार, शराब माफिया, गांजा कछुआ तस्कर, छिनतई, झपटमार गिरोह को गिरफ्तार करना, ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में किसी का रुपए गिरना, पर्स गिरना, समान ट्रोली बैग छूट जाने आदि को बरामद कर उक्त सवारी को उपलब्ध कराना एवं गर्भवती महिलाओं को ट्रेन यात्रा के दौरान प्रसव डिलीवरी कराना, ट्रेन के चपेट में आने पर त्वरित जन सुरक्षा प्रदान करना, जान बचाना, गरीब असहाय लोगों एवं छात्रों को पठन पाठन सामग्री से मदद करना आदि समाजसेवा जनसेवा कार्य करना, जहां एक ओर रेलवे प्रशासनिक कर्तव्यनिष्ठा का परिचायक है तो दूसरी ओर इंसानियत समाजसेवा की भावना से ओतप्रोत इंस्पेक्टर अरविंद राम की गतिविधियां खगरिया वासियों के दिल को छूआ है।
एनटीपीसी छात्र आंदोलन के क्रम में हजारों छात्रों को अपनी सूझबूझ स्वविवेक से समझाने में सफल रहे, अन्यथा रेलवे एवं जनमानस को काफी क्षति हो सकती थी।
अकस्मात इनका स्थानांतरण होने से खगड़िया वासी असहज महसूस कर रहे। हालांकि स्थानांतरण होना विभागीय नियम है, बावजूद इसके वेहतर कार्य प्रदर्शन, उत्कृष्ट योगदान, रेलवे की बेहतर सुरक्षा करने के मद्देनजर कार्य अवधि आगामी तीन वर्ष हेतु विस्तार करने की जरूरत है।
आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास व निवेदन है कि श्रीमान जन आवेदन को स्वीकृत करते हुए खगड़िया वासियों के जनभावना का सम्मान करेंगे।
समाजसेवी किरण देव यादव ने आग्रह पत्र के माध्यम से स्थानांतरण पर फिलवक्त रोक लगाने तथा आगामी 3 वर्षों के लिए कार्य अवधि विस्तार करने की गुहार लगाई है ताकि ,,,और बेहतर सुरक्षा व्यवस्था रेलवे परिसर खगड़िया का सुदृढ़ हो सके, इसके लिए श्रीमान का खगरिया वासी सदैव कृतज्ञ बना रहेंगें।