- जिलाधिकारी को दिया साधुवाद, पत्रकारों को दिया बधाई
- जिला प्रेस क्लब पत्रकार संघ ने निरंतर किया संघर्ष, हुई आंदोलन का जीत, प्रेस क्लब भवन का जल्द हो उद्घाटन – पत्रकार संघ
- सभी सोशल पोर्टल चैनल प्रिंट इलेक्ट्रानिक वेब मीडिया को प्रेस क्लब भवन निःशुल्क उपलब्ध करने की उठी मांग
खगड़िया सदर : जिला प्रेस क्लब पत्रकार संघ के संस्थापक संरक्षक किरण देव यादव, अध्यक्ष सुमलेश कुमार, सचिव संजय कर्ण, उपाध्यक्ष विक्रम कुमार, जन्मेजय कुमार, कोषाध्यक्ष विक्रम शर्मा, प्रवक्ता धर्मेंद्र कुमार संयुक्त सचिव सुनील कुमार, चंद्र किरण मल्टीमीडिया के के मोहम्मद सुहेल, जन सरकार सोशल मीडिया के समंजय पोद्दार आदि ने विगत तीन वर्षों से बंद पड़े भूत बंगला में तब्दील प्रेस क्लब भवन को को साफ सफाई रंग रोगन करने, अस्तित्व में लाने, जीर्णोद्धार करने पर जिलाधिकारी को साधुवाद दिया तथा पत्रकार साहित्यकार आरटीआई कार्यकर्ता समाजसेवी को बधाई दिया है। सभी ने हर्ष व्यक्त किया है।
पत्रकार संघ के सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि यह पत्रकार समाजसेवी आरटीआई कार्यकर्ता की एकता एवं निरंतर आंदोलन का देन एवं जीत है।
संघ ने मजबूत पहल कर निरंतर जिलाधिकारी डीपीआरओ मंत्रालय एवं मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट करते रहा, जिसका सुखद परिणाम सामने आ रहा है। जिला प्रेस क्लब पत्रकार संघ ने जिलाधिकारी, विभागीय मंत्री, पदाधिकारी से जल्द प्रेस क्लब भवन को उद्घाटन करने एवं जिले के सभी सोशल पोर्टल चैनल प्रिंट इलेक्ट्रानिक वेब मीडिया कर्मी को संयुक्त रूप से निःशुल्क उपलब्ध करने की मांग किया है।