- मानसिक दिवालियापन का हुई शिकार – भाजपा का कठपुतली नितीश सरकार , का भाजपा कर रही है इस्तेमाल व दुरुपयोग – किरण देव यादव
- 2025 के चुनाव में भाजपा नीत नितीश सरकार का बिहारवासी करेगी मुकम्मल इलाज
- राष्ट्रगान का अपमान –
- नहीं सहेगा हिंदुस्तान,
- राष्ट्रगान का सम्मान बचाओ,
- महिला का सम्मान बचाओ,
- बेटी बचाओ – देश बचाओ।
- नारों को बुलंद करने की जरुरत ।
खगड़िया सदर : देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राष्ट्रीय गान को अपमान करने, अमर्यादित असामान्य अव्यवहारिक हरकत करने की घटना को घर निंदा किया है तथा नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने, सरकार को बर्खास्त करने एवं राज्य में व्याप्त जंगलराज निरंतर हत्या अराजकता अन्याय अत्याचार भ्रष्टाचार बलात्कार घटना के मद्देनजर राष्टपति शासन लागू करने की मांग महामहिम राज्यपाल से किया है।
श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मानसिक दिवालियापन का शिकार हो चुकी है। इनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। इन्हें सख्त इलाज की जरूरत है।
श्री यादव ने कहा कि देश व राज्य में पहली बार कोई मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्रगान के वक्त सावधान मुद्रा में रहने के बजाय अमर्यादित, शिष्टाचार विहीन, अनुशासन विहीन हरकत कर राष्ट्रगान व देश को अपमानित किया गया। इससे पूर्व में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भरी विधानसभा में जिस अंदाज व जिस हाव भाव को प्रदर्शित करते हुए संभोग के संदर्भ में अमर्यादित ढंग से वर्णन किये, महिला, बिहारवासी, देशवासी वैश्विक पटल पर शर्मसार हो गया।
वहीं गांधीजी के शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि देने के वक्त भी अनुशासनहीनता शिष्टाचारविहीनता का परिचय अपने हरकतों के माध्यम से दिये। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा राष्ट्रगान सहित हर कार्यक्रम में अनावश्यक असमय बेवक्त हाथ हिलाना, डगमगाना, नमस्कार करना, हाथ मिलाना, पांव पकड़ना, बेवजह हंसना, राष्ट्रगान समाप्त होने से पहले चल देना, राष्ट्र गान को बंद कराना आदि हरकत मानसिक बीमारी का लक्षण है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर देशद्रोह की मुकदमा दर्ज करने की मांग महामहिम राष्ट्रपति एवं राज्यपाल से किया। झूठा राष्ट्रवाद के नाम पर भाजपा की मोदी सरकार मुख्यमंत्री के इतने नीच हरकतों के बावजूद भी चुप्पी साधे हुए हैं। यदि कोई सामान्य व्यक्ति वैसा करता तो देशद्रोही के आरोप में जेल में बंद कर दिया जाता, किंतु छद्म राष्ट्रवाद के नाम पर आम जनता को मूर्ख बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री मंत्री विधायक सांसद के लिए क्या अलग कानून बनी हुई है ? सरकार जवाब दे।
श्री यादव ने कहा कि 2025 के चुनाव में भाजपा आरएसएस एनडीए की विकलांग विफल बेवफा नितीश सरकार को आम जनता मुकम्मल इलाज करेगी।