- महिला सशक्तिकरण का झूठा नारा देकर सरकार सिर्फ विधायक सांसद मंत्री का वेतन भत्ता पेंशन बढ़ाकर संविदा कर्मी को दिखा रही है ठेंगा – किरण देव यादव
खगड़िया सदर : आशा ममता फेसीलेटर, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, रसोईया, जीविका, सफाई कर्मी का संयुक्त धरना प्रदर्शन सभा , मुख्यमंत्री – बिहार विधानसभा का घेराव 26 मार्च 2025 को गर्दनीबाग पटना में किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण देव यादव ने दिया।
श्री यादव ने कहा कि महिला संविदा कर्मियों को सरकारी सेवक घोषित करने, न्यूनतम मजदूरी के तहत मानदेय निर्धारण करने, सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन बीमा भत्ता पेंशन अधिकार देने सहित नौ सूत्री मांगों को लेकर अंबेडकर जम क्रांति सत्याग्रह आंदोलन किया जा रहा है। उन्होंने सभी संविदा कर्मियों को अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया।
यादव ने कहा आंदोलन में प्रदेश अध्यक्ष निर्मला कुमारी, संयोजक चंद्र शेखर आजाद सहित सूबे का 5000 संविदा कर्मी सक्रिय रुप से भाग लेंगे। श्री यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एवं राज्य का नितीश सरकार सिर्फ एम एल ए एमपी मंत्री का ही वेतन भत्ता पेंशन हर सत्र में बढ़ाती है किंतु महिला सशक्तिकरण का झूठा नारा देकर संविदा कर्मियों को ठेंगा दिखाती है, वादाखिलाफी करतीं हैं।
यादव ने कहा कि अब संविदा कर्मी सरकार के खिलाफ आर पार की लड़ाई तेज करने की संघर्ष का शंखनाद कर चुकी है। पार्टीगत संगठन सिर्फ कार्यक्रम करती है ना कि आंदोलन। अब संविदा कर्मियों का स्वतंत्र आंदोलन तेज करने तथा राजनीति को समझने की जरूरत है।