- सभी सोशल पोर्टल चैनल प्रिंट इलेक्ट्रानिक वेब मीडिया को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमंत्रित करने एवं संयुक्त रूप से प्रेस क्लब भवन निःशुल्क उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने की उठी मांग
खगड़िया सदर : देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष सह स्वतंत्र पत्रकार किरण देव यादव ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जनसंपर्क मंत्रालय एवं मुख्यमंत्री से जिला प्रेस क्लब भवन को किसी चिन्हित व्यक्तिगत प्रेस के बजाय सामूहिक रूप से सभी सोशल पोर्टल चैनल प्रिंट इलेक्ट्रानिक वेब मीडिया को निःशुल्क उपलब्ध करने की मांग किया।
जिला प्रेस क्लब पत्रकार संघ के संरक्षक सह ऑल इंडिया मिशन प्रेस एसोसिएशन, ऐम्पा के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि कुछ एक चिन्हित अखबार को अपना व्यक्तिगत कार्यालय भी है किंतु सरकार प्रशासन आम जनता का सबसे ज्यादा समाचार संकलन प्रसारण जन-जन तक त्वरित समाचार पहुंचाने का कार्य सोशल पोर्टल चैनल प्रिंट इलेक्ट्रानिक वेब मीडिया करती है।
जो जनता प्रशासन एवं सरकार के बीच संवाद सेतु का कार्य करते हैं, उन्हें अपना कार्यालय नहीं है। एक साथ बैठने का कोई जगह उपलब्ध नहीं है। उक्त परिस्थिति में सभी पत्रकारों को सामूहिक तौर पर निःशुल्क प्रेस क्लब भवन उपलब्ध कराने एवं जल्द तिथि निर्धारण कर प्रेस क्लब भवन का उद्घाटन करने की मांग किया।
वहीं श्री यादव ने जिले के सभी पत्रकारों को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमंत्रित करने एवं पत्र निर्गत करने के प्रति जनसंपर्क पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट किया है। ताकि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के किसी पत्रकारों के साथ भेदभाव नहीं हो। एवं विवाद उत्पन्न ना हो। क्योंकि ऐसे भी व्यक्ति 3 वर्षों से प्रेस क्लब भवन निर्माण कल से ही भूत बंगला बना रहा।
जंगल एवं सांप छुछुंदर का साम्राज्य स्थापित रहा। प्रेस क्लब भवन बचाओ, लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को बचाओ, देश बचाओ नारों के साथ जिला प्रेस क्लब पत्रकार संघ एवं देश बचाओ अभियान के लंबे संघर्ष, मजबूत पहल एवं जिलाधिकारी के इच्छा शक्ति तथा विधायक छत्रपति यादव का विधानसभा में उत्पन्न सवाल के बाद प्रेस क्लब भवन अस्तित्व में आ रहा है। इसके लिए सभी को बधाई साधुवाद एवं हर्ष व्यक्त करते हैं।
विदित हो कि 27 मार्च को 11:00 बजे दिन में प्रेस क्लब भवन खगड़िया में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक का संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है जिसमें चिन्हित मीडिया को आमंत्रित किया गया है किंतु बड़ी संख्या में कार्य कर रहे सोशल पोर्टल चैनल प्रिंट इलेक्ट्रानिक वेब मीडिया वंचित रह गया है, उन्हें भी आमंत्रित करने की जरूरत है।