शिक्षा व रोजगार : आज दिनांक 29/03 /20025 को मध्य विद्यालय शंकरपुर चौवनिया में प्रगति पत्रक वितरण का कार्यक्रम किया गया। यह एक उत्सव के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ । कार्यक्रम में पुरुष अभिभावक की अपेक्षा माता अभिभावकों का दबदबा रहा। अभिभावकों में अनिल शाह, हरिद्वार मंडल, हीरालाल साह, वहीं सुलेखा देवी, नीलम देवी ,लक्ष्मी देवी, साबो देवी, विद्यालय शिक्षा समिति सदस्य सह अभिभाविका और बहुत सी माताओं की उपस्थिति रही।
विद्यालय के शैक्षणिक कार्य, मूल्यांकन कार्य एवं विभिन्न ससमय आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए अभिभावकों ने विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया और कहा कि विद्यालय की गरिमा को यूं ही भविष्य में भी बनाए रखा जाए। जिसमें हम अभिभावक और आप शिक्षक मिलकर जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री परेश कुमार झा ने सभी अभिभावकों से यूं ही विद्यालय के प्रति आस्था रखने एवं सहयोग और समर्पण की भावना रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सब के संयुक्त प्रयास से हम यूं ही नित्य नए आयाम गढ़ते जाएंगे।
शिक्षिका डॉक्टर शालिनी रघुवंश ने सभी अभिभावकों को उपस्थित होने एवं अपना मूल्यवान वक्त इस कार्यक्रम को देने के लिए आभार व्यक्त किया।
नवीन सत्र में ,नवीन वर्ग में जाने को लेकर छात्रों का उत्साह देखने लायक था।
कार्यक्रम में शिक्षक पप्पू मंडल, पुनीत, श्वेता ,निलेश, पंकज मनी, राजेश कुमार , मोहम्मद जफर अली उपस्थित रहे।