- हो जाओ बिहारवासी होशियार – बदलो नीतीश सम्राट सरकार, बदलो बिहार, नारा किया बुलंद
- आमजनों को मूर्ख बना रही है सरकार, समकालीन दौर में बुद्धिमान बनने की जरूरत – किरण देव यादव
खगड़िया सदर : फरकिया मिशन देश बचाओ अभियान के तत्वाधान में अप्रैल फूल मूर्ख दिवस के अवसर पर चिंतन गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अभियान के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया।
श्री यादव ने दिवस के औचित्य पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि पश्चिमी देश में एक युगल जोड़ी शख्सियत ने 20 वीं शताब्दी में 32 मार्च को शादी करने का घोषणा किया। उक्त तिथि को बाद में लोगों को समझ आई कि 32 मार्च तो होता ही नहीं है, 1 अप्रैल होता है। लोगों ने समझा कि हमें मूर्ख बनाया गया। उसी समय से 1 अप्रैल को मूर्ख दिवस मनाया जाने लगा।
श्री यादव ने कहा कि आज केंद्र की मोदी सरकार एवं बिहार की नीतिश सरकार जुमलेबाजी कर आम आवाम जनता को मूर्ख बना रही है।₹2000 किसान सम्मान निधि तथा 5 किलो अनाज देकर एवं 400 सौ रुपए का गैस में सब्सिडी देकर ₹1100 लूट कर मूर्ख बनाया जा रहा है। हर योजना में लूट खसोट धांधली व्याप्त है। यानी सरकार जितना जनता को देती नहीं है उससे कई गुना अधिक राजस्व वसूली की जा रही है। लूट पर छूट, कहावत चरितार्थ हो रही है। महंगाई भ्रष्टाचार निजीकरण बलात्कार बेरोजगारी गरीबी नफरत उन्माद फैलाकर कुशासन को सुशासन की सरकार जनता को मूर्ख बताया जा रहा है। अंधविश्वास फैलाकर जागरूकता का पाठ पढ़ाया जा रहा है।
जातिवाद धर्मवाद के विरुद्ध नारा लगाकर घोर जातिवादी धर्मांधता व्याप्त है। बिहार को विशेष पैकेज, विशेष राज्य के दर्जा, सुशासन के नाम पर तथा देश में जीडीपी की आंकड़े में वृद्धि दिखाकर, विश्वगुरु कह कर, 26 इंच के सीने को 56 इंच बताकर वोटबैंक बनाया जा रहा है। ठगने का लाल पतरा देकर नटवरलाल कुर्सी पर काबिज है।
श्री यादव ने कहा कि मूर्ख दिवस के अवसर पर आमफरकिया मिशन देश बचाओ अभियान के तत्वाधान में अप्रैल फूल मूर्ख दिवस के अवसर पर चिंतन गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अभियान के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया।
श्री यादव ने दिवस के औचित्य पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि पश्चिमी देश एक युगल जोड़ी शख्स ने 20वीं शताब्दी में 32 मार्च को शादी करने का घोषणा किया। उक्त तिथि को बाद में समझ आई की 32 मार्च तो होता ही नहीं है 1 अप्रैल होता है लोगों ने समझा कि हमें मूर्ख बनाया गया इस समय से 1 अप्रैल को मूर्ख दिवस मनाया जाने लगा।
श्री यादव ने कहा कि आज केंद्र की मोदी सरकार एवं बिहार की नीतिश सरकार जुमलेबाजी कर आम आवाम जनता को मूर्ख बना रही है।₹2000 किसान सम्मान निधि तथा 5 किलो अनाज देकर एवं गैस में सब्सिडी देकर ₹1100 लूट कर मूर्ख बनाया जा रहा है। हर योजना में लूट खसोट धांधली व्याप्त है। यानी सरकार जितना जनता को देती नहीं है उससे कई गुना अधिक राजस्व वसूली की जा रही है।
लूट पर छूट, कहावत चरितार्थ हो रही है। महंगाई भ्रष्टाचार निजीकरण बलात्कार बेरोजगारी गरीबी नफरत उन्माद फैलाकर सुशासन की सरकार का जनता को मूर्ख बनाया जा रहा है। अंधविश्वास फैलाकर जागरूकता का पाठ पढ़ाया जा रहा है। जातिवाद धर्मवाद के विरुद्ध नारा लगाकर घोर जातिवादी धर्मांधता व्याप्त है। बिहार को विशेष पैकेज, विशेष राज्य के दर्जा, सुशासन के नाम पर तथा देश में जीडीपी में वृद्धि दिखाकर विश्वगुरु कह कर 26 इंच के सीने को 56 इंच बताकर वोटबैंक बनाया जा रहा है। ठगने का लाल पतरा देकर नटवरलाल कुर्सी पर काबिज है। कुशासन को सुशासन कहकर मूर्ख बनाया जा रहा है।
श्री यादव ने कहा कि मूर्ख दिवस के अवसर पर आमजनों को बुद्धिमान बनने की जरूरत है। तभी देश संविधान लोकतंत्र शिक्षा रोजगार बचेगा। एवं एक नया समाज विकसित शिक्षित समृद्ध देश बनेगा। आमजनों को मूर्ख नहीं बुद्धिमान बनने की जरूरत है। तभी देश संविधान लोकतंत्र शिक्षा रोजगार बचेगा। एवं एक नया समाज विकसित शिक्षित समृद्ध देश बनेगा।
चिंतन कार्यक्रम में महेश्वर यादव बृजेंद्र महतो रामचंद्र यादव लालमणि सदा आदि ने आमजनों से मूर्ख बनने के बजाय तर्क शक्ति से बुद्धिमान बनने का अपील किया।