back to top
TRENDING NOW
TOB के द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, टीचर्स आफ बिहार का स्थापना दिवस, शिक्षक को किया गया सम्मान... अखंड भारत के चक्रवर्ती राजा सम्राट अशोक का 2329 वीं तथा वीर शिरोमणि बाबा चौहड़मल का 712 वीं जयंती मन... जिले में डॉ अंबेडकर के जयंती पर निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा, दर्जनों स्थल पर धूमधाम से मनेगी जयंती अलौली गढ़ ऐतिहासिक रामनवमी मेला के मद्देनजर ट्रेन जल्द चालू करने की मांग को लेकर स्टेशन रोड जामकर कि... अनुभव आधारित शिक्षा कार्यक्रम में शिक्षकों के बेहतर प्रदर्शन हेतु सम्मान समारोह का आयोजन अप्रैल फूल मूर्ख दिवस पर चिंतन गोष्ठी का किया आयोजन मध्य विद्यालय शंकरपुर चौवनिया में छात्र-छात्राओं के बीच प्रगति पत्रक का वितरण व अभिभावक शिक्षक संगोष... जिला, राज्य, देश भर में सभी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे पदाधिकारी क... जिला प्रेस क्लब भवन, प्रेस कॉन्फ्रेंस, उद्घाटन एवं सभी पत्रकारों को निःशुल्क भवन उपलब्ध कराने के संद... आशा ममता फेसीलेटर , सेविका सहायिका, रसोईया, जीविका, सफाई कर्मियों का संयुक्त विधानसभा मुख्यमंत्री का... प्रखंड स्तर पर अग्निशमन कार्यालय खोलने, प्रखंड में अग्निशमन गाड़ी उपलब्ध रहने एवं अग्नि पीड़ितो को म... मानसिक रुप से असंतुलित अव्यवहारिक नितीश सरकार को बर्खास्त करने, देशद्रोह की मुकदमा दर्ज करने व नैतिक... 26 मार्च को लखनऊ चारबाग रविन्द्रालय में आयोजित मिशन सुरक्षा परिषद का 8 वां स्थापना दिवस में देश भर स... महात्मा बुद्ध एवं डॉक्टर अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आंदोलन का किया गया आगाज राष्ट्रव्यापी चरणबद्ध आंदोलन के तहत महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन 21 मार्च को डीएम के समक्ष किया जा... 23 मार्च को शहीदेआजम भगत सिंह राजगुरु सुखदेव का 94 वीं शहादत दिवस मनाया जाएगा - किरण देव यादव विगत तीन वर्षों से निर्माण काल से ही बंद पड़े भूतबंगला में तब्दील प्रेस क्लब भवन का साफ सफाई, रंग रो... जिले के विभिन्न समाजसेवी द्वारा आग्रह पत्र प्रेषित कर रेल व जनहित में स्थानांतरण रोकने की लगाई गुहार भीम आर्मी, देश बचाओ अभियान के संयुक्त तत्वाधान में निकाला गया प्रतिरोध कैंडल मार्च, पीएम सीएम उपमुख्... भीम आर्मी, देश बचाओ अभियान सहित कई संगठन के संयुक्त तत्वाधान में निकाला जाएगा प्रतिरोध मार्च, पीएम स... होली मिलन समारोह 2025 मानने को लगी होड़ , होली रंग अबीर के बहाने साधे राजनीतिक होली संविधान, डॉ आंबेडकर एवं अतिथियों को साक्षी मानकर सुप्रसिद्ध समाजसेवी किरण देव यादव के सुपुत्री पोयम ... मानवता संरक्षण मंच, खगड़िया मानवसेवा की ओर नही पहल, मानसिक शांति के लिए सदस्यता ग्रहन करें सीआरएस जांच टीम से सकारात्मक प्रगति रिपोर्ट रेल विभाग को भेजने एवं डीआरएम से अलौली तक जल्द ट्रेन चाल... फरकिया राज्य महामूर्खाधिपति सम्मेलन सह होली मिलन समारोह का हुआ भव्य अनूठा अनोखा आकर्षक ऐतिहासिक आयोज... जानिए शीलभद्र और खिलजी से कैसे जुड़ा है नालंदा विश्वविद्यालय का इतिहास टीचर्स ऑफ बिहार और एससीईआरटी के बीच ऐतिहासिक समझौता प्रखंड स्तरीय टी एल एम मेला का आयोजन मध्य विद्यालय नूरपुर के प्रांगण में संपन्न भारतीय नाई समाज द्वारा भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर का 37 वीं पुण्यतिथि मनाया, लिया संकल्प, जयघोष का लगाए... आरक्षण : क्या और क्यों? 100 में 90 शोषित, 90 भाग हमारा है, नारों के साथ बुद्धिजीवी नागरिक मंच ने बाबू जगदेव प्रसाद का 103 वा... आत्महत्या के प्रकार, कारण और उसके उपाय प्रतिनिधियों का महाजूटान आंदोलन की सारी तैयारी पूर्ण, व्यापक भागीदारी से अधिकार रैली होगा ऐतिहासिक होटल पाटलिपुत्र निर्वाणा, पटना में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग आधारित एमआईपी के क्रियान्वयन से संबधित रा... मनमन बाबा को पुनः बनाया गया जदयू का प्रदेश महासचिव 24 जनवरी को पटना मिलर हाई स्कूल में कर्पूरी संवाद सम्मेलन को ऐतिहासिक सफल करने हेतु चलाया सघन जनसंपर... बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ मुंगेर जिला का सम्मेलन संपन्न, लिए गए कई निर्णय, कमेटी गठित सावित्रीबाई फुले, फातिमा शेख, स्वामी विवेकानंद के जयंती का पखवाड़ा मनाया, महापुरुषों के विचारों को ज... 9 सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री आगमन के मद्देनजर किया गया गिरफ्तार, कार्यक्रम समाप्ति... DECEPTION DETECTION TECHNIQUE पॉलीग्राफ, नार्को टेस्ट या ब्रेन मैपिंग क्या है? क्या है नारसिसिजम और इकोइस्ट ? बांध के दोनों बगल भंवरा निर्माण कर स्लोपिंग कर रोड निर्माण करने की मांग को लेकर फरकियावासी ने किया प... प्रथम शिक्षा की देवी सावित्रीबाई फुले का 194 वीं जयंती व पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि दिनदहाड़े एक शिक्षक के सीने में दाग दी गई तीन गोली, बीते एक साल पहले हुई थी शिक्षक की आपत्तिजनक वीडिय...
जिलाखगड़ियाअप्रैल फूल मूर्ख दिवस पर चिंतन गोष्ठी का किया आयोजन

अप्रैल फूल मूर्ख दिवस पर चिंतन गोष्ठी का किया आयोजन

  • हो जाओ बिहारवासी होशियार – बदलो नीतीश सम्राट सरकार, बदलो बिहार, नारा किया बुलंद
  • आमजनों को मूर्ख बना रही है सरकार, समकालीन दौर में बुद्धिमान बनने की जरूरत – किरण देव यादव

खगड़िया सदर : फरकिया मिशन देश बचाओ अभियान के तत्वाधान में अप्रैल फूल मूर्ख दिवस के अवसर पर चिंतन गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अभियान के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया।

श्री यादव ने दिवस के औचित्य पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि पश्चिमी देश में एक युगल जोड़ी शख्सियत ने 20 वीं शताब्दी में 32 मार्च को शादी करने का घोषणा किया। उक्त तिथि को बाद में लोगों को समझ आई कि 32 मार्च तो होता ही नहीं है, 1 अप्रैल होता है। लोगों ने समझा कि हमें मूर्ख बनाया गया। उसी समय से 1 अप्रैल को मूर्ख दिवस मनाया जाने लगा।

श्री यादव ने कहा कि आज केंद्र की मोदी सरकार एवं बिहार की नीतिश सरकार जुमलेबाजी कर आम आवाम जनता को मूर्ख बना रही है।₹2000 किसान सम्मान निधि तथा 5 किलो अनाज देकर एवं 400 सौ रुपए का गैस में सब्सिडी देकर ₹1100 लूट कर मूर्ख बनाया जा रहा है। हर योजना में लूट खसोट धांधली व्याप्त है। यानी सरकार जितना जनता को देती नहीं है उससे कई गुना अधिक राजस्व वसूली की जा रही है। लूट पर छूट, कहावत चरितार्थ हो रही है। महंगाई भ्रष्टाचार निजीकरण बलात्कार बेरोजगारी गरीबी नफरत उन्माद फैलाकर कुशासन को सुशासन की सरकार जनता को मूर्ख बताया जा रहा है। अंधविश्वास फैलाकर जागरूकता का पाठ पढ़ाया जा रहा है।

जातिवाद धर्मवाद के विरुद्ध नारा लगाकर घोर जातिवादी धर्मांधता व्याप्त है। बिहार को विशेष पैकेज, विशेष राज्य के दर्जा, सुशासन के नाम पर तथा देश में जीडीपी की आंकड़े में वृद्धि दिखाकर, विश्वगुरु कह कर, 26 इंच के सीने को 56 इंच बताकर वोटबैंक बनाया जा रहा है। ठगने का लाल पतरा देकर नटवरलाल कुर्सी पर काबिज है।

श्री यादव ने कहा कि मूर्ख दिवस के अवसर पर आमफरकिया मिशन देश बचाओ अभियान के तत्वाधान में अप्रैल फूल मूर्ख दिवस के अवसर पर चिंतन गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अभियान के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया।

श्री यादव ने दिवस के औचित्य पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि पश्चिमी देश एक युगल जोड़ी शख्स ने 20वीं शताब्दी में 32 मार्च को शादी करने का घोषणा किया। उक्त तिथि को बाद में समझ आई की 32 मार्च तो होता ही नहीं है 1 अप्रैल होता है लोगों ने समझा कि हमें मूर्ख बनाया गया इस समय से 1 अप्रैल को मूर्ख दिवस मनाया जाने लगा।

श्री यादव ने कहा कि आज केंद्र की मोदी सरकार एवं बिहार की नीतिश सरकार जुमलेबाजी कर आम आवाम जनता को मूर्ख बना रही है।₹2000 किसान सम्मान निधि तथा 5 किलो अनाज देकर एवं गैस में सब्सिडी देकर ₹1100 लूट कर मूर्ख बनाया जा रहा है। हर योजना में लूट खसोट धांधली व्याप्त है। यानी सरकार जितना जनता को देती नहीं है उससे कई गुना अधिक राजस्व वसूली की जा रही है।

लूट पर छूट, कहावत चरितार्थ हो रही है। महंगाई भ्रष्टाचार निजीकरण बलात्कार बेरोजगारी गरीबी नफरत उन्माद फैलाकर सुशासन की सरकार का जनता को मूर्ख बनाया जा रहा है। अंधविश्वास फैलाकर जागरूकता का पाठ पढ़ाया जा रहा है। जातिवाद धर्मवाद के विरुद्ध नारा लगाकर घोर जातिवादी धर्मांधता व्याप्त है। बिहार को विशेष पैकेज, विशेष राज्य के दर्जा, सुशासन के नाम पर तथा देश में जीडीपी में वृद्धि दिखाकर विश्वगुरु कह कर 26 इंच के सीने को 56 इंच बताकर वोटबैंक बनाया जा रहा है। ठगने का लाल पतरा देकर नटवरलाल कुर्सी पर काबिज है। कुशासन को सुशासन कहकर मूर्ख बनाया जा रहा है।

श्री यादव ने कहा कि मूर्ख दिवस के अवसर पर आमजनों को बुद्धिमान बनने की जरूरत है। तभी देश संविधान लोकतंत्र शिक्षा रोजगार बचेगा। एवं एक नया समाज विकसित शिक्षित समृद्ध देश बनेगा। आमजनों को मूर्ख नहीं बुद्धिमान बनने की जरूरत है। तभी देश संविधान लोकतंत्र शिक्षा रोजगार बचेगा। एवं एक नया समाज विकसित शिक्षित समृद्ध देश बनेगा।

चिंतन कार्यक्रम में महेश्वर यादव बृजेंद्र महतो रामचंद्र यादव लालमणि सदा आदि ने आमजनों से मूर्ख बनने के बजाय तर्क शक्ति से बुद्धिमान बनने का अपील किया।

सम्बन्धित खबरें

लेखक की अन्य खबरें