- सीआरएस जांच टीम के सकारात्मक प्रतिवेदन के बावजूद ट्रेन चालू करने में अनावश्यक विलंब क्यों ? जवाब दे डीआरएम – किरण देव यादव
खगड़िया सदर : देश बचाओ अभियान फरकिया मिशन के बैनर तले सीआरएस रिपोर्ट सकारात्मक प्रेषित करने के बावजूद ट्रेन चालू करने में अनावश्यक बिलंब के विरोध में अलौली स्टेशन रोड को जामकर प्रदर्शन किया गया, जिसका नेतृत्व अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया ।
फरकिया मिशन देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने समस्तीपुर जोन के डीआरएम से विक्रम संवत हिंदी वर्ष के नया साल एवं रामनवमी, मेला, ईद उल फितर के शुभ अवसर पर खगड़िया से धुसमुरी बिशनपुर, कामाथान, अलौली रेलवे जंक्शन तक ट्रेन जल्द चालू करने की मांग किया है।
श्री यादव ने कहा कि ट्रेन परिचालन का प्रारंभ करने में अनावश्यक विलंब की जा रही है। जब एसआरएस टीम द्वारा सकारात्मक जांच रिपोर्ट हो चुकी है तो अब फिर ट्रेन चालू करने में देरी क्यों? जबकि रेलवे विभाग में सब दिन कार्य जारी रहती ही है। उक्त सवाल फरकिया वासियों के बीच सुरसा के तरह मुंह फैलाए हुए हैं।
ट्रेन जल्द चालू करो अभियान के किरण देव यादव ने कहा कि अलौली रेलवे जंक्शन के निकट अलौली गढ़ चैती दुर्गा रामनवमी मेला ऐतिहासिक मेला का शुरुआत होने वाली है चारों दिशा से लाखों लोग मेला देखने आते हैं। ट्रेन चलने से मेला आने में लोगों को अत्यधिक सुविधा होगी।
पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने डीआरएम से समय तालिका निर्धारण कर अलौली से समस्तीपुर, अलौली से पटना, अलौली से भागलपुर, अलौली से कटिहार, अलौली से सहरसा तक जल्द ट्रेन चालू करने की मांग किया है। अन्यथा जनता के बीच व्याप्त आक्रोश जल्द आंदोलन के रूप में तब्दील होगा। रेलवे विभाग जानबूझकर फरकिया के साथ सौतेला व्यवहार कर ट्रेन चालू करने में अनावश्यक विलंब कर रही है। जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
डीआरएम के कथनानुसार ट्रेन अब चालू होगा, तब चालू होगा, जल्द चालू होगा, आखिर कब चालू होगा ? फरकिया वासियों ने डीआरएम से जवाब मांगा है।
श्री यादव ने कहा कि सांसद राजेश वर्मा ने ट्रेन चली नहीं और सरकार विभाग को धन्यवाद साधुवाद आभार व्यक्त करते हुए जनता को बधाई देने का काम किये। जब तक अंधे के पत्ते पर घी गड़गड़ायेगा नहीं, तब तक घी पड़ा कि नहीं, पता ही नहीं चलेगा, कहावत चरितार्थ हो रही है। सांसद महोदय जल्द पल का ट्रेन चलाएं।
श्री यादव ने कहा कि जल्द ही ट्रेन चालू करने के सवाल को लेकर आक्रोश पूर्ण आंदोलन किया जाएगा।
आंदोलन में दर्जनों युवा किसान मजदूर सहित फरकिया मिशन के महासचिव दिनेश शाह ने भाग लिया।