- संविधान लोकतंत्र देश शिक्षा रोजगार बचाने का नारा होगा बुलंद
- स्कूल कॉलेज में संविधान की पढ़ाई, पाठ एवं प्रार्थना शुरू करने की जरूरत – किरण देव यादव
खगड़िया सदर : संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ, नारों के साथ जिले में दर्जनों स्थलों पर डॉक्टर अंबेडकर का जयंती धूमधाम से मनाया जाएगा एवं शोभा यात्रा निकाला जाएगा, कहीं विचार गोष्ठी, कहीं समारोह, तो कहीं शिक्षा दो, बेरोजगारी – पलायन रोको, रोजगार दो, नारों को बुलंद किया जाएगा।
उक्त बातें देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने बताया। श्री यादव ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर भवन बलुवाही, श्री युवक प्रखंड पुस्तकालय अलौली, अंबेडकर मंच बछौता, मथुरापुर, सदर अस्पताल चौक अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष, देश बचाओ अभियान, भीम आर्मी, बहुजन मुक्ति मोर्चा, बुद्धिजीवी नागरिक मंच, शोषित समाज दल, फरकिया मिशन, दलित संग्राम मोर्चा की ओर से विभिन्न स्थलों पर विभिन्न दलों, स्कूलों, संगठनों द्वारा डॉ अंबेडकर का 134 वां जयंती धूमधाम से मनाया जाएगा।
वहीं 13 अप्रैल को जलियांवाला बाग दिवस शहीद चंद्रशेखर आजाद प्रतिमा के समक्ष मनाया जाएगा। श्री यादव ने कहा कि आज बहुजन महापुरुषों सहित डॉ आंबेडकर का जयंती पुण्यतिथि मनाने की प्रासंगिकता बढ़ गई है। इससे नव पीढ़ी के लोग छात्र छात्राएं नौजवान मजदूर किसान उनके जीवनी व्यक्तित्व कृतित्व से सीख लेकर संविधान लोकतंत्र एवं इतिहास को भली-भांति समझकर सीख लेते हैं। एवं अपने हक हकूक अधिकार के प्रति सजग होकर शिक्षित होकर संगठित होकर संघर्ष तेज करने का संकल्प दोहराते हैं।
बुद्धिजीवी नागरिक मंच के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि जहां एक ओर सत्तासीन धार्मिक ध्रुवीकरण कर राजनीतिक रोटी सेंकने का कार्य करती है, वहीं देश के मूल मुद्दा रोटी कपड़ा मकान शिक्षा स्वास्थ्य दवा रोजगार महंगाई भ्रष्टाचार बलात्कार निजीकरण बेरोजगारी गरीबी अन्याय अत्याचार भीड़ तंत्र उन्माद एवं नफरत से ध्यान भटका कर धार्मिक गोलबंदी करने का नापाक कार्य कर रही है। वहीं आमजनों के संवैधानिक लोकतांत्रिक अधिकार पर हमला किया जा रहा है।
भीम आर्मी के संरक्षक किरण देव यादव ने कहा कि स्कूल कॉलेज में संविधान की पढ़ाई अनिवार्य रूप से शुरू करने, डॉ अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने, संविधान प्रस्तावना का पाठ एवं बिहार वंदना को बतौर प्रार्थना के तौर पर संचालित करने, डॉक्टर अंबेडकर के प्रतिमा को मानसिकता से ग्रसित होकर विकृत करने एवं उनके बारे में गलत टिप्पणी करने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने का महामहिम राष्ट्रपति से मांग किया है।
समाजसेवी किरण देव यादव ने बलुवाही अवस्थित अंबेडकर भवन के जमीन पर अतिक्रमण मुक्त करने, चहारदिवारी का निर्माण करने, जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण करने, चित्रगुप्त नगर पार्क को डॉक्टर अंबेडकर पार्क नामांकन करने, पार्क में निशुल्क प्रवेश करने की मांग जिलाधिकारी से किया है।
श्री यादव ने कहा कि एक समय था उक्त पार्क में सुबह दोपहर शाम भर दिन हर दिन भीड़ लगी होती थी, किंतु सजावट सौंदर्यीकरण करने के बावजूद भी 10 रुपए टिकट कर देने के कारण आमजन पार्क प्रवेश करना मुनासिब नहीं समझते हैं। श्री यादव ने जनहित में पार्क को शनिवार रविवार को प्रवेश निशुल्क करने एवं इसके अलावे प्रतिदिन 5 रुपए टिकट रखने की मांग किया। श्री यादव ने कहा कि पार्क को व्यवसायिक ना बनाकर जनहित में जनउपयोगी बनाने की जरूरत है।