शिक्षा व रोजगार : आज ए एन सिंहा इंस्टिट्यूट डिपार्टमेंट ऑफ़ सोशल साइंसेज पटना में टीचर्स आफ बिहार का स्थापना दिवस मनाया गया ।6 वर्षों में पहली बार टीओबी ने बरे पैमाने पर अपना स्थापना दिवस मनाया। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अजय यादव सचिव शिक्षा विभाग एवं श्री सज्जन आर निदेशक SCERT कार्यक्रम में उपस्थित थे ।
आपके जानकारी के लिए बतादूँ कि, टीचर ऑफ बिहार, बिहार के शिक्षकों के द्वारा, शिक्षा के हित में बनाया गया एक ऐसा शिक्षा का सार्वभौमिक प्लेटफार्म है जो आये दिन शिक्षा व शिक्षकों के हित में नित नए आयाम को छू रहा है। आये दिन टीचर ऑफ बिहार के द्वारा बिहार के भागलपुर जिले के साथ-साथ राज्य अन्य सभी जिलों में शिक्षा विकास क्षेत्र में लगातार महत्वपूर्ण कदम उठाये जाते रहे हैं।
आगे…कार्यक्रम का उद्घाटन एसीएस सिद्धार्थ निदेशक एससीईआरटी श्री सज्जन आर एवं टीओबी के फाउंडर श्री शिव कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन करके किया। वार्षिकोत्सव 2025 का मुख्य थीम था राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं शिक्षा में प्रोफेशनल कम्युनिटी की भूमिका पर आधारित थी। कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से समर्पित शिक्षकों को भी मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त सम्मानित शिक्षक जो स्वयं टीओबी के लिए समर्पित है को भी सम्मानित किया गया। भागलपुर से खुशबू कुमारी उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय एकडारा, शिल्पी कुमारी मध्य विद्यालय सैनों, डॉक्टर शालिनी रघुवंश मध्य विद्यालय शंकरपुर चौवनिया, ओमप्रकाश उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दखलीटोला, निवेदिता कुमारी प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला कलगीगंज, देवकांत मिश्रा मध्य विद्यालय धवलपुरा, संजय कुमार झा राजकीय मध्य विद्यालय अमरपुर को, विभिन्न प्लेटफार्म टीम लीडर की भूमिका के निभाने के लिए सम्मानित किया गया। वहीं चंदन कुमर प्राथमिक विद्यालय छोटी योगी वीर को जिला मैंटर की भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वहन के लिए सम्मानित किया गया। जिले से तीन शिक्षकों रामचंद्र शाह मध्य विद्यालय जमगांव, शंकर कुमार राम मध्य विद्यालय मसदी पूर्व, आशुतोष चंद्र मिश्रा मध्य विद्यालय जगदीशपुर को नवाचारी शिक्षक सम्मान दिया गया। कार्यक्रम में एससीईआरटी एवं बीईपीसी के तमाम पादाधिकारी लेक्चर उपस्थित थे।
एससीईआरटी की जॉइंट डायरेक्टर मैंम रश्मि प्रभा ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि टीम टीओबी ने शिक्षा जगत में शिक्षा को समर्पित शिक्षा जगत में शिक्षकों के समर्पित भावों को नवीन आयाम प्रदान किया है । एसीएस सिद्धार्थ ने टीम को शिक्षा जगत में सकारात्मक सक्रियता लाने के लिए धन्यवाद दिया एवं इस समूह के शिक्षकों को शिक्षा जगत के लिए अपना 100% योगदान देने के लिए प्रेरित किया, इस मौके पर टीओबी के फाउंडर श्री शिव कुमार ने टीओबी का एक छोटा सा डॉक्यूमेंट्री पेश किया एवं उससे संबंधित वक्तव्यभी पेश किया। टीओवी द्वारा प्रकाशित विभिन्न पत्र पत्रिकाओं का भी विमोचन किया गया। भागलपुर की टीम का मोडरेशन डॉक्टर शालिनी रघुवंश कर रही थी। कार्यक्रम के अंत में टीओबी की भविष्य की योजनाओं पर परिचर्चा की गई।