- त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि कर रहे हैं ठगा सा महसूस, मधुबनी से बेरंग लौटे
खगड़िया सदर : पंचायती राज दिवस के अवसर पर पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष किरण देव यादव ने हार्दिक बधाई शुभकामना स्थानीय निकाय त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को देते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एवं राज्य के नीतीश सरकार पंचायत प्रतिनिधियों को हर संसाधन प्रशासनिक अधिकारी द्वारा मुहैया कराकर मधुबनी बुलाकर ठगने का कार्य किया।
स्थानीय प्रतिनिधि बड़ी उम्मीद के साथ आमंत्रण पर मधुबनी गये, किंतु बेरंग लौटे। संदर्भित कोई घोषणा स्थानीय जनप्रतिनिधि के हित में नहीं हुआ। जिससे त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों में आक्रोश व्याप्त है।
श्री यादव ने कहा कि विधायक सांसद मंत्री हर सत्र में अपनी सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन बीमा भत्ता पेंशन अधिकार बढ़ाने का कार्य करते हैं, फिलवक्त विगत दिनों 27 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी किये।
आज सब फूल प्रसाद गणेश भगवान यानी मंत्री अफसर पर ही चढ़ाया जा रहा है। किंतु पंच सरपंच, वार्ड सदस्य, मुखिया समिति, प्रमुख, जिला पार्षद आदि को लंबे संघर्ष के बाबजूद पेंशन चालू नहीं किया जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
श्री यादव ने कहा कि 2001 से पेंशन चालू करने, एम एल सी चुनाव का वोटर बनाने, ग्राम कचहरी पंचायत को सर्व सुविधा संपन्न करने की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किया। श्री यादव ने कहा कि स्थानीय सरकार एवं ग्राम कचहरी पंचायत को मजबूत किये बगैर, देश विकसित समृद्ध नहीं हो सकता है। तभी गांधी जी का ग्राम स्वराज की सपना साकार होगा।