back to top
मौसमबिहार के कई जिलों में आंधी पानी को लेकर यलो अलर्ट जारी 

बिहार के कई जिलों में आंधी पानी को लेकर यलो अलर्ट जारी 

मौसम : आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक रविवार को पटना , मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफफरपुर, पूर्वी और पश्चिम चंपारण, गोपालगंज और सीवान में ठनका गिरने और आंधी-पानी को लेकर भारी अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही, नालंदा, नवादा, लखीसराय , वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, बेगूसराय, खगड़िया, शेखपुरा में आरेंज और जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

बिहार दैनिक से अविनाश भास्कर कि रिपोर्ट

विभाग के मुताबिक पटना के पुनपुन, पटना, बख्तियारपुर, बेलची और फतुहा में आंधी- पानी सहित वज्रपात की संभावना है।

26 को रेड अलर्ट वाले जिलों के 32 ब्लॉक में अधिक खतरा है। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि रविवार से मौसम में होने वाले बदलाव से तीन से पांच डिग्री गिरावट होने की संभावना जताई जा रही है।

विभाग ने कहा कि 28 अप्रैल को लगभग सभी जिलों में रेड अलर्ट किया गया है पटना को रेड जोन में रखा गया है। इससे अधिक प्रभावित होने वाले ब्लॉक में अथमलगोला, पटना, बख्तियारपुर, बाढ़, बेलची, बिहटा, बिक्रम, दानापुर और खगौल, दुल्हिन बाजार, घोसवड़ी, खुशरूपुर, मनेर, मसौढ़ी, मोकामा, नौबतपुर, पालीगंज, फुलवारी, पुनपुन, संपतचक शामिल है।

वहीं, रेड अलर्ट में 26 जिलों के 247 ब्लॉक शामिल. जहां आंधी-पानी सहित वज्रपात की घटना अधिक होने की संभावना है. वहीं, पूर्णिया के 16 ब्लॉक और सहरसा के 13 ब्लॉक को आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

सम्बन्धित खबरें

Patna
scattered clouds
43.4 ° C
43.4 °
43.4 °
21 %
1.4kmh
30 %
Thu
43 °
Fri
43 °
Sat
44 °
Sun
40 °
Mon
39 °

लेखक की अन्य खबरें