खगड़िया सदर : देश बचाओ अभियान एवं आशा ममता फेसीलेटर परिचारिका संघ के संयुक्त तत्वाधान में मातृ दिवस मनाया गया। अभियान के संस्थापक अध्यक्ष एवं आशा ममता परिचारिका संघ के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि धरती माता, जन्मदात्री, एवं सभ्यता संस्कृति का धरोहर नदी पूजनीय वंदनीय अतुलनीय है।
उन्होंने माता को मदर्स डे का हार्दिक बधाई शुभकामना मुबारकवाद दिया। उन्होंने कहा कि सरकार महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन पूरे बिहार में की जा रही है। इस क्रम में सरकार से उत्कृष्ट योगदान देने वाले माताओं महिलाओं को सरकार से सम्मानित करने की मांग किया।
जयमाला बीना गुप्ता अंजू ने कहा कि मां सर्वोपरि है बच्चे जन्म लेने के बाद पहला शब्द मां बोलते हैं।
परिचारिका देवी कुमारी अनुपम कुमारी संगीता कुमारी ने कहा कि परिचारिका ममता आशा सच्चे अर्थों में जन्मदात्री के बाद मां की भूमिका निभाती है जो बच्चों के जन्म से पूर्व, जन्म के दौरान एवं जन्म के बाद बच्चों के स्वास्थ्य पर सजग रहती है उसके कारण आज जन्म मृत्यु दर में कमी आई है।
जयमाला कुमारी बीना गुप्ता अंजू कुमारी उपासना कुमारी संगीता कुमारी काजो कुमारी सीता कुमारी रेणु कुमारी बेबी कुमारी नूतन कुमारी सुषमा कुमारी प्रमिला कुमारी आशा देवी सीता देवी भारती आशा कुमारी लाजवंती कुमारी मधुबाला ने कहा कि मां गंगा जमुना सरस्वती व चारों तीर्थ धाम है, मां तुझे सलाम है।