- कसरैया धार के विभिन्न प्रजाति मछली, प्रवासी चिड़िया, एवं नौका विहार पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र बनाने की बेहतर अपार संभावनाएं, कायाकल्प करने की जरूरत – किरण देव यादव
महेशखूंट/खगड़िया : चैधा बन्नी में सामाजिक कार्यकर्ताओं का बैठक देश बचाओ अभियान के तत्वाधान में कसरैया धार को पर्यटन स्थल बनाने एवं आंदोलन तेज करने हेतु बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में कसरैया धार बचाओ, प्रकृति बचाओ, मानव अस्तित्व बचाओ, देश बचाओ, कसरैया धार पर्यटन स्थल बनाओ विषय पर विचार मंथन किया गया।
बैठक का अध्यक्षीय संबोधन करते हुए अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि कसरैया धार नेशनल हाईवे 31 चैधा बन्नी से लेकर महेशखूंट चौथम रोड अवस्थित पटकरैल मोड़ पुल से आगे पूरब क्षेत्र तक लगभग 8-10 किलोमीटर तक फैला हुआ है। कसरैया धार में विभिन्न प्रकार, नस्ल, रंग बिरंगी प्रजाति का मछली एवं चिड़ियों का बसेरा है। इस धार में मछली एवं प्रवासी चिड़ियों का बेहतर विकास की संभावनाएं है। विभिन्न प्रवासी चिड़ियों का समय-समय पर जमावड़ा रहता है। कसरैया धार को विकसित करने की जरूरत है।
कसरैया धार पर्यटक को आकर्षित करने हेतु नौका विहार बेहतर मनोरंजन का केंद्र बन सकता है। प्रकृति प्रदत्त कसरैया धार के दोनों बगल पौधों वृक्षों का अंबार लगा हुआ है। धार में उगे जंगली पौधे जलकुंभी को सफाई कर आकर्षक एवं सौंदर्यीकरण करने की आवश्यकता है। कसरैया धार का स्वादिष्ट मछली पश्चिम बंगाल एवं उन राज्यों में खूब मांग है।
श्री यादव ने कहा कि कसरैया धार को पर्यटन स्थल बनाने हेतु कई बार विधानसभा लोकसभा में सांसद विधायक द्वारा आवाज उठाई गई है, सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा पूरजोर तरीके से मांग उठाई गई है किंतु सरकार द्वारा अभी तक सुधि नहीं लिया गया हैं जिसके कारण कसरैया धार उपेक्षा के शिकार है।
श्री यादव ने कहा कि प्रकृति सरोवर तालाब कुआं के संरक्षण संवर्धन के साथ-साथ कसरैया धार को संवर्धन कर प्रकृति की सुरक्षा की जा सकती है जो मानव अस्तित्व के लिए बेहतर कदम होगा। तथा कसरैया धार को कायाकल्प कर अपार संभावना बन सकती है।
बैठक में पूर्व जिला पार्षद अरुण यादव, सपहा सरपंच रविंद्र यादव, पश्चिम तथा सरपंच मनोज कुमार, चैधा बन्नी के पूर्व मुखिया अरुण सिंह , अभियान के संयोजक मधुबाला, महासचिव उमेश ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम सिंह, राज किशोर सिंह अंजना कुमारी, विक्रम कुमार, गौतम कुमार, प्रमोद मंडल, अमर कुमार, जनमेजय कुमार, राम नंदन यादव आदि ने एक स्वर में आंदोलन तेज करने की रणनीति पर विचार व्यक्त किया।
पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने कसरैया धार को पर्यटन स्थल का दर्जा देने, विकसित करने, सौंदर्यीकरण करने, सफाई करने, नौका विहार की व्यवस्था करने, विभिन्न प्रजाति का मछली पालन करने की सरकार से मांग किया। पुनः आगामी दूसरी विस्तारित बैठक कर चरण बद्ध आंदोलन की घोषणा की जाएगी।