back to top
जिलापटनाबिना दहेज मां वैष्णो देवी सेवा समिति करवाएगी सामूहिक विवाह, 27 मई...

बिना दहेज मां वैष्णो देवी सेवा समिति करवाएगी सामूहिक विवाह, 27 मई तक पंजीकरण

पटना (हाजीपुर) : समाज में बदलाव की बयार जब सेवा और समर्पण से बहती है, तो उसका स्वरूप पर्व जैसा होता है। ऐसा ही एक पावन आयोजन मां वैष्णो देवी सेवा समिति करने जा रही है। सामाजिक सरोकारों की शृंखला में एक विवाह ऐसा भी के 13वें संस्करण का आयोजन 8 जून को होगा। इसके तहत समिति 51 वर-वधुओं का दहेज रहित सामूहिक विवाह कराएगी । यह एक ऐसा आयोजन है जहां रिश्तों की नींव दहेज नहीं, बल्कि समानता-सम्मान और स्नेह पर रखी जाएगी। विवाह के लिए वर-वधुओं का रजिस्ट्रेशन 27 मई तक होगा। इसमें बिहार के किसी में जिले के जोड़े शामिल हो सकते हैं।

कार्यक्रम संयोजक कन्हैया अग्रवाल (कन्नू) ने बताया कि इस वैवाहिक उत्सव में महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं अन्य गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। विवाह संस्कार पटना के महाराणा प्रताप भवन (आर्य कुमार रोड) में पारंपरिक विधि-विधान से संपन्न होंगे, जहां दोनों पक्षों के स्वजन उपस्थित रहेंगे। विवाह समारोह के लिए श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में 16,000 वर्ग फीट का विशाल पंडाल बनाया जा रहा है। विवाह में सम्मिलित प्रत्येक जोड़े को आवश्यक घरेलू सामग्री भी उपहार स्वरूप दी जाएगी।

पंजीकरण की अंतिम तिथि 27 मई

समिति के आलोक आजाद ने बताया की इसमें शामिल होने के लिए इच्छुक जोड़े 27 मई तक पंजीकरण करा सकते हैं। लड़के की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष और लड़की की 18 वर्ष होना अनिवार्य है। उम्र प्रमाणपत्र के रूप में मैट्रिक का सर्टिफिकेट अनिवार्य है। यदि किसी के पास यह उपलब्ध नहीं हो तो उन्हें नोटरी शपथ-पत्र तथा ग्राम पंचायत के मुखिया से प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर 9931158774, 9835093400 एवं 9128476595 पर संपर्क किया जा सकता है।

बच्चों के लिए विशेष पहल

इस वर्ष के आयोजन को स्पाइनल कॉर्ड इंज्यूरी से पीड़ित बच्चों को समर्पित किया गया है। समिति सदस्य मुकेश हिसारिया ने बताया कि ऐसे बच्चों के लिए चिकित्सा सुविधाओं की विशेष व्यवस्था की जा रही है। समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश सरावगी ने बताया कि इस आयोजन में भाग लेने वाले वर-वधु को बिहार की प्रमुख हस्तियों का आशीर्वाद प्राप्त होगा।

सम्बन्धित खबरें

Patna
scattered clouds
43.4 ° C
43.4 °
43.4 °
21 %
1.4kmh
30 %
Thu
43 °
Fri
43 °
Sat
44 °
Sun
40 °
Mon
39 °

लेखक की अन्य खबरें