back to top
जिलाखगड़ियाजन सुराज के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व आईएएस आनंद मिश्रा...

जन सुराज के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व आईएएस आनंद मिश्रा ने कोर कमेटी से दिया इस्तीफा, खगड़िया जिला सहित प्रदेश के युवाओं ने किया स्वागत

  • भटकाऊ राजनीति में फंसे आरसीपी सिंह एवं पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह पीके के साथ जाने पर विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया प्रतिक्रिया व्यक्त
  • पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र यादव से जन सुराज से इस्तीफा देकर समता, सम्मान, न्याय के लिए सामाजिक न्याय का झंडा थामने का किया अपील
  • प्रशांत किशोर बन गए हैं परेशान किशोर, पीके सीएम स्वप्न की शराब पीके राजनितिक नशे में है धुत्त – किरण देव यादव
  • जन सुराज के लोगो में गांधी अंबेडकर का फोटो गायब कर खुद का फोटो लगाते हैं पीके, आमजन को ठगने का लाल पतरा – चंद्रहास यादव
  • पिछड़ा, अति पिछड़ा, वैश्य का वोट लेकर भाजपा की सरकार बनाना चाहती है पीके – उमेश मधुबाला गुड्डू
  • दलित महादलित का वोट अंबेडकर का फोटो लगाकर पुनः हटाकर अपमानित कर मनुवादी राज्य लाना चाहती है पीके – धर्मेंद्र सहनी, लालमनी सदा
  • अगली सरकार समाजिक न्याय की सरकार बनेगी, मूड बना चुकी है बिहार की जनता – विजय यादव, अनुज यादव

खगड़िया सदर : देश बचाओ अभियान फरकिया मिशन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण देव यादव ने जन सुराज के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व आईएएस आनंद मिश्रा द्वारा कोर कमेटी के पद से इस्तीफा देने पर हार्दिक स्वागत एवं हर्ष व्यक्त किया है। कहा कि कोई भी स्वाभिमानी शिक्षित, संविधान एवं लोकतंत्र में विश्वास करने वाले सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता पीके के तानाशाही, व्यक्तिवादी, अधिनायकवादी, जातिवादी, परिवारवादी और असामान्य व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेगी।

वहीं आशा पार्टी के अध्यक्ष आरसीपी सिंह द्वारा प्रशांत किशोर के जन सुराज में विलय करने पर अवसरवादी, दलबदलू, मौकापरस्ती का द्योतक बताया। तथा भाजपा आरएसएस मनुवादियों का एजेंट करार दिया। वहीं पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह जन सुराज में शामिल होने पर कहा कि पुरानी बंद दुकान खोलने की प्रयास मात्र है। मॉल के जमाने में छोटी दुकान चलने की कोई संभावना नहीं।

श्री यादव ने कहा कि जन सुराज पार्टी संगठन नहीं बल्कि कंपनी है। 11 अप्रैल को गांधी मैदान में नगण्य उपस्थिति देकर जनता द्वारा करारा तमाचा लगने के बाद प्रशांत किशोर, परेशान किशोर बनकर रह गया है। पीके हताश निराश परेशान होकर डूबते लोगों के तरह जैसे तैसे हाथ पैर मारकर लोगों को पकड़ पकड़ कर खरीद-फरोख्त कर सुविधा संसाधन का झूठा लालच देकर ला रहे हैं। पीके ने बदलाव हस्ताक्षर अभियान चलाने की बात कहा है। इनके पास कोई सही लोग सही सोच सामूहिक प्रयास नहीं है।

यदि सही सोच होती तो ज्वलंत मुद्दे पलायन रोजगार महंगाई, भ्रष्टाचार बलात्कार निजीकरण धार्मिक उन्माद नफरत भीड़ तंत्र, हिंसा दंगा, छद्म राष्ट्रवाद, आतंकवादी हमला, एवं मोदी के झूठ का पोल खोल आदि मुद्दे पर बदलाव हस्ताक्षर अभियान चलाना चाहिए। यदि इनमें सही लोग सामूहिक प्रयास शक्ति है तो जनता के ज्वलंत सवालों पर सड़क पर उतरे, आंदोलन करें, लेकिन यह काम इनके कूबत का नहीं है। सिर्फ यह भाषणबाजी करेंगे। विगत दिनों गर्दनीबाग में छात्र आंदोलन में भगौड़ा साबित हो चुके हैं। झूठा भूख हड़ताल के तहत पुलिस से मार गाली खा चुका है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेन्द्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती के तरह आरसीपी सिंह भी रबड़ स्टांप बनकर रिमोट से चलने को विवश होंगे। पूर्व सांसद मोनाजिर हसन के तरह अपनी स्वाभिमान बचाने हेतु पुनः दामन छोड़ेंगे, अन्यथा सम्मान स्वाभिमान बेचकर अपमान की घूंट पीते रहेंगे। आरसीपी सिंह का दुकान एवं पीके का दुकान नहीं चल रही थी तो वोडाफोन एयरटेल आदि के तरह एक दूसरे में मर्ज कर विलय हो गए। यह दोनों विकास वैभव, नित्यानंद सिंह आदि सरीखे लोग सिर्फ भाजपा को बिहार की गद्दी पर बैठाने के लिए लालू नीतीश को विरोध कर रहे हैं। समाजवादी का विरोध कर मनुवादी ब्राह्मणवादी व्यवस्था लाना चाहते हैं तथा भाजपा के एजेंट के रूप में दुकान चला रहे हैं। यह राजनीतिक रणनीति कार नहीं बल्कि घटिया राजनीतिक व्यवसायी है। जनता को गुमराह कर रही है।

मिशन सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह बिहार प्रभारी किरण देव यादव ने कहा कि अब जनता जाग चुकी है ऐसे महाठग दुकानदारों को राजनीतिक दुकान को सील करके रहेगी। आम जन समाजवादी, समाजिक न्याय, समता, बराबरी आधारित बहुजनों की सरकार बनाने की मूड में है।

देश बचाओ अभियान के समन्वयक सह निशान सुरक्षा परिषद के युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रहास यादव ने कहा कि बहुजनों का वोट तितर बितर करने हेतु लोगो में डाक्टर अंबेडकर का फोटो लगाया किंतु पुनः गायब कर लोगो में खुद अपना फोटो पीके लगने का काम कर रहा है। इससे साबित होता है कि डॉक्टर अंबेडकर के नाम पर एससी एसटी का वोट बांटना चाहती है।

देश बचाओ अभियान के राष्ट्रीय महासचिव सह आम जनता पाटी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश ठाकुर एवं अभियान के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुड्डू ठाकुर ने कहा कि पीके अति पिछड़ा का वोट लेने हेतु ढोंग रच रही है। आम जन इन्हें नस नस जान चुकी है जल्द ही करारा तमाचा देगी।

देश बचाओ अभियान के राष्ट्रीय संयोजक सह महिला विकास सेवा संस्थान व वैश्य समाज के राष्ट्रीय नेत्री मधुबाला ने कहा कि वैश्य समाज पीके को एक सिरे से खारिज करती है। पीके ने गांधी जी को लोगो में फोटो डालकर पुनः हटाकर खुद अपना फोटो लगाकर वैश्य समाज को धोखा देने का काम किया है। वैश्य समाज तराजू पर पीके को तौल चुकी है एवं तौलकर रख देगी।

देश बचाओ अभियान के राष्ट्रीय सचिव धर्मेंद्र कुमार एवं फरकिया मिशन के महासचिव लाल मनी सदा, अभियान के संयुक्त सचिव राम सूचित पासमान ने कहा कि शराबबंदी को पीके द्वारा एक घंटा में हटाकर पुनः शराब चालू करने की बयान व्यवसायिक मानसिकता एवं मानसिक दिवालियापन का परिचायक है। शराब के पैसे से शिक्षा छात्रों को कैसा संस्कार देगा। पीके ने सीएम का दिवास्वप्न की शराब पीकर राजनितिक नशे में धुत हैं, इनके कुर्सी पर बैठने की नशा, तानाशाही सामंतवादी व्यक्तिवादी जातिवादी परिवारवादी नशा व भूत को दलित महादलित समाज बेहतर तरीके से उतार देंगी।

देश बचाओ अभियान के सह सचिव विजय यादव, संयुक्त सचिव अनुज कुमार सहित कई समाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने आम जनता से पीके जैसे महाठगी दुकानदारों से परहेज करने, दूरी बनाने, एवं दामन छोड़ने का अपील किया। जैसा कि हजारों समाज सेवियों ने छोड़ चुका है। एवं बिहार में आगामी सरकार सामाजिक न्याय की सरकार बनाने का अपील किया।

सम्बन्धित खबरें

Patna
scattered clouds
43.4 ° C
43.4 °
43.4 °
21 %
1.4kmh
30 %
Thu
43 °
Fri
43 °
Sat
44 °
Sun
40 °
Mon
39 °

लेखक की अन्य खबरें