back to top
खेल जगतसॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के तत्वावधान में द्वितीय बिहार कप सीनियर...

सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के तत्वावधान में द्वितीय बिहार कप सीनियर डिवीजन सॉफ्ट टेनिस लीग चैंपियनशिप 2025-26 का हुआ उद्घाटन

पटना : सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के द्वारा आयोजित द्वितीय बिहार कप सीनियर डिवीजन सॉफ्ट टेनिस लीग चैंपियनशिप 2025-26 का आज उद्घाटन पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित पाटलीपुत्र ट्रेनिंग सेंटर में वरिष्ठ पत्रकार तथा जी न्यूज के ब्यूरो चीफ रजनीश कुमार के द्वारा किया गया।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष अखौरी विश्वदीप,डेफ ओलंपिक (बकिंघम, ग्रेट ब्रिटेन) स्वर्ण पदक विजेता शिल्पी जायसवाल, सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष मोहन प्रसाद, उपाध्यक्ष आलोक आजाद उपस्थित थे।

इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रजनीश कुमार ने कहा की बिहार के साफ्ट टेनिस खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। खिलाड़ियों तथा खेल के विकास के लिए लगातार सहयोग के लिए मैं तैयार रहता हूं। खिलाड़ियों को अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए ताकी उनका खेल और बेहतर हो तथा बिहार का नाम रोशन हो।

इस दौरान बिहार ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष अखौरी विश्वदीप ने साफ्ट टेनिस खेल की प्रशंसा की तथा हर तरह के सहयोग करने की बात कहें।

साफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के उपाध्यक्ष आलोक आजाद ने बताया की अति शीघ्र साफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार का वर्ष 2025-2026 के लिए खेल कैलेंडर भी जारी किया जाएगा।

इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे साफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव धर्मवीर कुमार ने आगत अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया तथा बताया की बिहार कप का आयोजन पिछले वर्ष से चालू किया गया था । जिसमें सीनियर वर्ग के प्रत्येक खिलाड़ी को एक दूसरे खिलाड़ी के साथ मैचे खेलना है। बिहार से विभिन्न जिलों से चुने हुए सीनियर खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में खेलने के लिए बुलाया गया है। संपूर्ण बिहार से कुल 67 पुरुष व महिला खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है। आज के लीग मैचो में सत्यम प्रकाश, कार्तिकेय , होशियार सिंह सागर, नीतीश कुमार ने अपने-अपने सभी लीग मैच अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर जीता। जबकि महिला वर्ग में मेधावी कृति, दिव्या कुमारी और एंजेल कुमारी ने अपने सभी मैच जीते।

इस दौरान कार्यक्रम के संचालन कर्ता तथा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रवि मेहता ने बताया कि कल 25/05/25 को इस प्रतियोगिता का समापन समारोह संध्या 4:00 बजे होगा।

इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रवि मेहता, प्रिंस कुमार, नमो नारायण मिश्रा , जयंत कुमार , अरविंद किशोर, बबीता कुमारी, रूपा कुमारी, अभिषेक राज , रवि रंजन के अलावा कई प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहे।

सम्बन्धित खबरें

Patna
scattered clouds
43.4 ° C
43.4 °
43.4 °
21 %
1.4kmh
30 %
Thu
43 °
Fri
43 °
Sat
44 °
Sun
40 °
Mon
39 °

लेखक की अन्य खबरें