मुजफ्फरपुर : जिले में इस वर्ष मई के महीने में डेंगू के 5 मरीज मिल जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। वहीं डेंगू को फैलने से रोकने के लिए विभाग ने जुलाई से तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी को तेज कर दिया है और इस दिशा में अलग अलग प्लान को बनाया है।
जिसमें पीएचसी से लेकर सदर अस्पताल और एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज तक इलाज की विशेष तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही नगर निगम प्रशासन को शहरी क्षेत्रों में गड्ढे में जमा पानी को हटाने के साथ-साथ दवाई का छिड़काव कराया जाने के लिए पत्रचार किया जा रहा है और फॉगिंग भी करवाई जायेगी।
जिले के ACMO डॉ० सतीश कुमार ने बताया कि डेंगू के हॉट स्पॉट चिन्हित करने के लिए प्रभावित क्षेत्र में सभी आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है और आशा कार्यकर्ता पिछले वर्ष जहां-जहां डेंगू के मरीज मिले थे, वहां जाकर लोगों को डेंगू से बचाव के उपाय बतायेंगी। यही नहीं बाकी गत वर्ष सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज मुशहरी प्रखंड में मिले थे, इसलिए इस बार मुशहरी प्रखंड पर विशेष ध्यान भी दिया जायेगा। इसके साथ साथ ही नगर निगम प्रशासन को भी फॉगिंग कराने और गड्ढे को भरने के लिए पत्र लिखा गया है।