मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण) : बिहार में पुल पुलिया के टूटने का सिलसिला लगातार जारी है और इसका असर मोतिहारी में भी देखने को मिला है। घोड़ासहन के बाद आज मधुबन में एक पुलिया और पताही प्रखंड क्षेत्र में एक क्षतिग्रस्त पुल पूरी तरह ध्वस्त हो गया। सूचना पर पहुंचे अधिकारी ने उसे तुरंत मोटरेबल बना कर आवाजाही शुरू करा दिया है। बात दे कि मधुबन प्रखंड के लोहार्गवा गांव में दो लाख रुपए की लागत से बना आरसीसी पुलिया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। 14वें वित्त आयोग से साल 2019 में दो लाख की लागत से इस पुलिया का निर्माण कराया गया था।
पुल के ध्वस्त हो जाने से 500 से ज्यादा की आबादी सीधे तौर पर प्रभावित हुई है। वहीं अनुसूचित जाति और अति पिछले समाज के लोगों के टोलों के बीच का संपर्क भी टूट गया है। गांव के लोगों ने बताया कि इस पुलिया के टूट जाने से हम सभी काफी परेशान है। पुलिया के टूट जाने से एक व्यक्ति की हाथ भी टूट गई।
पताही के भाकुरहिया में पुल क्षतिग्रस्त पताही मुख्यालय के चोरमा मुख्य रोड पर भकुरहिया पथ में चम्पापुर मटकोरवा के पास पहले से क्षतिग्रस्त पुल आज पूरी तरह ध्वस्त हो गया। जैसे ही इस बात की जानकारी स्थानीय प्रशासन को मिली। मौके पर पहुंच कर उस पूल को जेसीबी से हटा कर पाइप डाल दिया गया। बीडीओ सम्राट जीत और पताही पूर्वी के मुखिया कृष्णमोहन कुमार की पहल पर सड़क विभाग ने टूटी पुलिया को जेसीबी से उखाड़ कर नया पाइप लगा दिया।