बेगूसराय : बिहार में पुल गिरने के साथ-साथ अब डीएम और एसपी कार्यालय के सामने की सड़कें भी धरती में समाने लगी हैं। अभी कुछ दिन पहले उसी शहर के एसपी कार्यालय के सामने सड़क में एक बड़ा गड्ढा हो गया था। फिलहाल यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
बरसात में पानी-पानी हो जाता है डीएम कार्यालय
इस संबंध में लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले ही लाखों रुपए खर्च कर इस सड़क को फिर से निर्माण कराया गया था, लेकिन आज यह सड़क 1 से दो फीट टूटकर पूरी तरह से धरती में समा गई। लोग इसे भ्रष्टाचार का नतीजा बता रहे हैं। सड़क धंसने के बाद लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि जब बारिश होती है तो पूरा डीएम कार्यालय पानी में डूब जाता है। मजबूरन पदाधिकारियों को एपीआई इज्जत बचाने के लिए पंप से पानी खिंचवाना पड़ता है लेकिन वह भी बेअसर होता है। अभी तो वैसी बारिश भी नहीं हुई, सड़क पर जल जमाव भी नहीं हुआ और इससे पहले सड़क धरती में समा गई, जबकि अभी बरसात झेलना बाकी है।