दरभंगा : श्रम संसाधन विभाग द्वारा दरभंगा में 12 जुलाई को जॉब कैंप का आयोजन किया गया है। इसमें 200 पद पर बहाली को लेकर दिन के 11 बजे से 3 बजे तक कैंप लगाया जाएगा। यह बहाली होम हेल्थ केयर के पदों पर होगी। इसको लेकर 5वीं, 10वीं, 12वीं और ITI पास युवाओं की बहाली की जाएगी। इस बहाली के उम्र सीमा 18 से 35 साल निर्धारित की गई है। इस बात की सूचना दरभंगा के नियोजन पदाधिकारी अवर प्रादेशिक नियोजनालय मृणाल कुमार चौधरी ने दी।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को आईटीआई, रामनगर के निकट संयुक्त श्रम भवन, लहेरियासराय के कार्यालय परिसर में PIPAL TREE ONLINE Pvt. Ltd. द्वारा दिन के 11 बजे से शाम 3 बजे तक जॉब कैंप का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि उक्त जॉब कैंप में Helper, Machine Operator (SMO), Home Health Care के लिए 200 पदों पर साक्षात्कार के बाद रोजगार दिया जाएगा। इसमें अभ्यर्थियों की उम्र सीमा न्यूनतम 18 साल से 35 साल निर्धारित किया गया है।
उन्होंने कहा कि नियोजक द्वारा 5वीं, 10वीं, 12वीं, आई.टी.आई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बहाली की जाएगी। नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को 10 हजार रुपए से 15 हजार रुपए प्रतिमाह के साथ-साथ भोजन और आवास दिया जाएगा। नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को बिहार, तमिलनाडु और गुजरात में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
उप निदेशक, जन-सम्पर्क सत्येन्द्र प्रसाद ने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी उक्त मेला में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठावें। उक्त जॉब कैंप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Portal (www.ncs.gov.in) पर जाकर खुद से यह इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 5 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और अन्य प्रमाण पत्र के साथ जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जॉब कैंप में भाग लेना निशुल्क है।