गोपालगंज : 50 ग्राम वजन वाले 850 करोड़ के कैलिफोर्नियम जैसा दिखनेवाले पदार्थ को गुजरात से तस्करी कर गोपालगंज लाया गया था, उत्तर प्रदेश के खजांची कुशवाहा ने इन तस्करों को सौंपा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है, खजांची के पास गुजरात से यह पदार्थ कैसे पहुंचा, इसका नेटवर्क सुरक्षा एजेंसियां खंगाल रही है. पुलिस से कई सुरक्षा एजेंसियों ने संपर्क किया है और इन पदार्थ की तस्करी से जुड़े तस्करों के बारे में जानकारी ली है।
उधर, पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने खजांची की गिरफ्तारी के लिए उसके ठिकानों पर छापेमारी की है. रविवार को हुई छापेमारी के बाद खजांची कुशवाहा का लोकेशन बदल गया, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला के तमकुही थाना क्षेत्र के परसौनी बुजुर्ग सियराहा निवासी खचांजी कुशवाहा सालों से गुजरात के अहमदाबाद में काम करता था. किस कंपनी में काम करता था, इसके बारे में खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस का कहना है कि खजांची की गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह पदार्थ कहां से लाया गया था।