back to top
जिलासारणसड़क दुर्घटना में मानसी ठाठा निवासी शिक्षक प्रमोद पासवान की एएनएम पत्नी...

सड़क दुर्घटना में मानसी ठाठा निवासी शिक्षक प्रमोद पासवान की एएनएम पत्नी रीना कुमारी की मौंत, शिक्षक गम्भीर रूप से घायल

खगड़िया : जिले के मानसी थाना अन्तर्गत पुर्वी ठाठा निवासी शिक्षक प्रमोद पासवान की एएनएम पत्नी रीना कुमारी की सड़क दुर्घटना में मौंत हो गयी है, जबकि शिक्षक प्रमोद पासवान भी गम्भीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना पसराहा नारायणपुर से आसपास एन एच एकतीस पर घटी, जानकारी के मुताबिक, मानसी थाना क्षेत्र पुर्वी ठाठा निवासी शिक्षक प्रमोद पासवान अपनी एएनएम पत्नी रीना कुमारी के साथ अपने घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागलपुर अपने बच्चों से मिलने जा रहे थे, जो भागलपुर पर रहकर पढ़ाई करते थे, किन्तु पसराहा नारायणपुर के पास एन एच एकतीस पर एक अज्ञात वाहन ने उनके मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार पति-पत्नी सड़क पर जा गिरे ओर बुरी तरह से जख्मी हो गए, इस घटना में एएनएम रीना कुमारी के सिर में गम्भीर चोटें आई जिससे रीना कुमारी की मौत होने का खबर मिल रही है। वहीं शिक्षक प्रमोद पासवान गम्भीर रूप से घायल हो गए, अभी वे खगड़िया सदर अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर व खतरे से बाहर बताई जा रही है।

दुर्घटना की खबर मिलने के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में उन्हें  सदर अस्पताल खगड़िया लाया गया जहाँ चिकित्सकों ने एएनएम रीना कुमारी को मृत घोषित कर दिया, पोस्टमार्टम के बाद रीना कुमारी की लाश को देर शाम घर लाया गया, लाश को देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी, जबकि परिवार वालों में कोहराम मच गया।

आपको बतादें की श्री प्रमोद पासवान पुर्वी ठाठा मध्य विधालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं जबकि मृतका (उनकी पत्नी रीना कुमारी) मानसी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चकहुसैनी मानसी नगर पंचायत के अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र में एएनएम के पद पर कार्यरत थी। रीना कुमारी हमेशा अपने डयुटी के प्रति निष्ठावान रही, स्व० रीना कुमारी के जाने से खगड़िया जिले के स्वास्थ्य कर्मियों में मायुसी छाई है।

सम्बन्धित खबरें

Patna
overcast clouds
29.5 ° C
29.5 °
29.5 °
68 %
3.9kmh
96 %
Thu
29 °
Fri
38 °
Sat
37 °
Sun
38 °
Mon
36 °

लेखक की अन्य खबरें