बेगूसराय : उत्तर प्रदेश की ज्योति मौर्या का मामला अब भले ही ख़त्म हो गया हो, लेकिन एक ऐसी ही कहानी बिहार में फिर देखने को मिली है। शादी के बाद शरीयत पर जैसे ही चादर आई पत्नी का रौब बदल गया। पत्नी अपने पति के साथ रहने से इंकार कर दी। मामला बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत डरहा गांव का है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि डरहा गांव निवासी पृथ्वी राय के पुत्र विजय कुमार (30) की शादी 15 जून 2013 को साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा गांव निवासी रामविनय राय की पुत्री रोशनी कुमारी के साथ हुई।
शादी के बाद रोशनी ने आगे पढ़ने की इच्छा जताई। रौशनी के पति विजय कुमार ने उसे पढ़ाई करने की छुट दे दी। इतना ही नहीं वह अपनी पत्नी की पढ़ाई का खर्च भी उठाने लगे। पैसे की कमी को पूरा करने के लिए विजय कुमार ने स्थानीय धर्म कांटा पर मामूली से पैसे पर नौकरी करने लगा।
नौकरी होने पर बदल गई
समय बीत गया और एक दिन रोशनी को सरकारी नौकरी मिल गई। अक्टूबर 2022 में बिहार पुलिस के सिपाही के तौर पर उसकी बहाली हो गई। बहाली के बाद 15 अक्टूबर 2022 को रोशनी बिहार पुलिस के सिपाही पद पर शामिल हो गए। ट्रेनिंग पर जाने से पहले अपने पति को अपना ख्याल रखना एवं जल्द मिलने की बात कह कर वह अपनी ट्रेनिंग को पूरा करने के लिए चली गई। इस प्रशिक्षण के दौरान उन दोनों के बीच की दूरियां दिन प्रतिदिन बढ़ती गईं। बातें कम होती गईं। और फिर एक वक्त ऐसा आया जब रोशनी ने साफ तौर पर यह अनोखी जीत से दूरी बना ली कि अब वह अपने साथ रहना नहीं चाहती।
महिला के भाई और पिता भी दे रहे हैं दवाब
विजय ने बताया कि शादी के 11 साल बाद वह कह रही है कि अब मैं तुम्हारे साथ नहीं रहना चाहती। यह सुनकर विजय कुमार हक्का-बक्का रह गया। वह अपने स्तर से पूरी कोशिश करने में लग गई कि रोशनी अपने फैसले को छोड़ दे। रोशनी को मनाने के लिए विजय कुमार ने बहुत कोशिश की लेकिन रोशनी नहीं मनाई। इतना ही नहीं रोशनी के पिता और भाई विजय भी रोशनी की तरफ से तलाक दिलवाने के लिए दवाब बनाने लगे। शनिवार की दोपहर को अपने पिता और भाई के साथ विजय के घर बिरहा पहुंची और वेलोग विजय से तलाक देने की बात कहने लगे। लेकिन विजय और उसके पुराने रोशनी को जाने से रोकने लगे। लगभग एक घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला । मामले की जानकारी मिलते ही बखरी पुलिस गठबंधन को थाना लेकर आई।