भागलपुर शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित रखने के लिए जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया था कि महत्वपूर्ण चौक-चौराहे से 70 मीटर की दूरी तक ऑटो, टोटो नहीं लगे। फिर भी ऑटो, टोटो कई लेन में लगाए जा रहे हैं। चौक-चौराहे के पास सड़क के किनारे अतिक्रमण देखा जा रहा है। उन्होंने यातायात डीएसपी को नगर निगम के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के निर्देश दिया है और कहा कि जो भी अतिक्रमणकारी हैं उनको जुर्माना लगाया जाए। 24 घंटे तक हाजत में बंद करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां भी चौक-चौराहे पर अतिक्रमण है, आवश्यकता पड़ने पर जेसीबी से ध्वस्त करवाया जाए। यातायात नियमों के उल्लंघन पर चालान काटने के निर्देश रेलवे स्टेशन पर हमेशा जाम लग रहा है। जिसको देखते हुए सुबह 6 से रात 10 बजे तक ट्रैफिक पुलिस की प्रतिनियुक्ति करने के निर्देश पुलिस यातायात डीएसपी को दिए है। ड्यूटी कई शिफ्ट में लगाई जाए ताकि यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित रखा जा सके। यातायात नियमों के उल्लंघन पर चालान काटा जाए। ऑटोमेटिक चालान काटने की व्यवस्था के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।
Source link
TRENDING NOW