एपल ने बीती रात आईफोन-16 लॉन्च कर दिया है। इस बार आईफोन में सबसे बड़ा बदलाव एपल इंटेलिजेंस है। इसके अलावा कैमरा कंट्रोल के लिए साइड में एक नया बटन दिया है। यह भारत में 20 सितंबर से मिलना शुरू होगा। इसकी शुरुआती कीमत 79,900 रुपए है जो 1,84,900 रुपए तक जाती है। इसे ऑनलाइन या इन स्टोर दोनों तरीकों से खरीद सकते हैं। आईफोन-16 और आईफोन-15 की कीमत में महज 10 हजार रुपए का अंतर है। कैमरा शेप के अलावा iPhone 16 का साइज, शेप और डिस्प्ले लगभग iPhone 15 जैसा ही है। आईफोन 16 सीरीज के 5 सबसे बड़े बदलाव: एपल के इट्स ग्लोटाइम इवेंट में एपल वॉच और एयरपॉड्स भी लॉन्च किए गए… एक साल में एपल के शेयर ने 23.93% का रिटर्न दिया एपल का शेयर बीचे कारोबारी दिन 6 सितंबर को 0.70% की गिरावट के साथ 220.82 USD पर बंद हुआ था। कंपनी का मार्केट कैप 3.36 लाख करोड़ अमेरिकी डॉलर है। पिछले 5 दिन में इसके शेयर में 4.06% की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, एक महीने में एपल के शेयर में 3.52%, 6 महीने में 29.34% और एक साल में 23.93% की तेजी देखने को मिली है। 18 अप्रैल 2023 को एपल का देश में पहला स्टोर खुला था
भारत में एपल का पहला ऑफिशियल स्टोर मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में 18 अप्रैल 2023 को खुला था। यह स्टोर 20,800 स्क्वायर फीट के एरिया में 3 फ्लोर में फैला हुआ है। इसके बाद 20 अप्रैल को दिल्ली के साकेत में एपल का दूसरा ऑफिशियल स्टोर ओपन हुआ। यह स्टोर 8,417.38 स्क्वायर फीट के एरिया में फैला हुआ है। एपल के 25 देशों में 500 से ज्यादा ऑफिशियल स्टोर है। सबसे ज्यादा 272 स्टोर अमेरिका में है।
पूरी खबर पढ़ें
⚡