IMD Weather Update: दिन प्रतिदिन मानसून विकराल रूप ले रहा है. वैसे तो उत्तर भारत से मानसून के लगभग लौटने का समय आ रहा है. लेकिन, मजबूत होते नॉर्थ औ नार्थ वेस्टर्न मानसून को देखते हुए देश के कई हिस्सों में रेड-ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी करना पड़ा है. मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है. दिनभर मौसम सुहावना रह सकता है, मगर दफ्तर जानें से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी पढ़ कर ही निकलने की सलाह दी जारी है.
पूरी खबर पढ़ें
⚡