खेल और खिलाड़ी : पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 से ठीक पहले एक अहम फैसला लिया है. टीम ने रिकी पोंटिंग को हेड कोच बनाया है. पोंटिंग इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के साथ थे. उन्होंने बीते दिनों पद से इस्तीफा दे दिया था. अब पोंटिंग पंजाब के साथ दिखेंगे।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पोंटिंग का अब तक दमदार रिकॉर्ड रहा है. पोंटिंग को पंजाब किंग्स की ओर से सैलरी के रूप में मोटी रकम मिलेगी।
रिपब्लिक टीवी की एक खबर के मुताबिक पोंटिंग को दिल्ली कैपिटल्स की ओर से करीब 3.5 करोड़ रुपए हर सीजन के लिए मिलते थे. अब पंजाब की ओर से उन्हें इसे ज्यादा पैसा मिल सकता है।
पोंटिंग को पंजाब किंग्स की ओर से कितनी सैलरी मिलेगी इसकी अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है।
पोंटिंग से पहले बायलिस पंजाब किंग्स के हेड कोच थे. वे 2023 और 2024 में टीम के साथ रहे. वहीं इससे पहले यह जिम्मेदारी अनिल कुंबले संभाल रहे थे।
पोंटिंग के अलावा बाकी टीमों के हेड कोच भी सैलरी के रूप में मोटी रकम लेते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग को करीब 3.5 करोड़ रुपए मिलते हैं।