back to top
मोबाइल्सAmazon Sale में ₹37999 में मिलेगा iPhone 13, Galaxy S23 Ultra सिर्फ...

Amazon Sale में ₹37999 में मिलेगा iPhone 13, Galaxy S23 Ultra सिर्फ ₹69999 में

  • Amazon Great Indian Festival 2024 सेल सभी खरीदारों के लिए 27 सितंबर से शुरू हो रही है।
  • सेल के दौरान खरीदार iPhone 13 को 38,000 रुपये से भी कम में खरीद सकेंगे।

टेक्नोलॉजी : सेल सभी खरीदारों के लिए 27 सितंबर से शुरू हो रही है। अपकमिंग फेस्टिव सीजन से पहले, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने टॉप स्मार्टफोन डील्स का खुलासा कर दिया है। अमेजन सेल के दौरान खरीदार iPhone 13 को 38,000 रुपये से भी कम में खरीद सकेंगे। इतनी ही नहीं, सेल में Samsung Galaxy S23 Ultra और Xiaomi 14 जैसे प्रीमियम फोन्स भी भारी डिस्काउंट के साथ मिलेंगे। अमेजन का कहना है कि खरीदार स्मार्टफोन पर 40 प्रतिशत तक की छूट का लाभ उठा सकेंगे।

हालांकि यह सेल प्राइम मेंबर्स के लिए 26 सितंबर से शुरू हो जाएगी। खरीदार अभी डिवाइस को अपनी विशलिस्ट में शामिल कर सकते हैं और बिक्री शुरू होते ही उन्हें खरीद सकते हैं।

38 हजार रुपये से कम में iPhone 13

अमेजन ने iPhone 13 पर “किंग ऑफ ऑल डील्स” ऑफर का खुलासा किया है। आईफोन 13 को 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था और वर्तमान में इसकी रिटेल प्राइस 49,900 रुपये है। हालांकि, खरीदार इसे अमेजन सेल के दौरान बैंक ऑफर का लाभ लेने के बाद केवल 37,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन 6.1 इंच के सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले के साथ आता है और यह ऐप्पल के A15 बायोनिक प्रोसेसर से लैस है। इसमें 12-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है।

आधी से भी कम कीमत में Galaxy S23 Ultra

iPhone 13 ऑफर के अलावा, अमेजन ने सैमसंग के फ्लैगशिप फोन सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा पर कीमत में कटौती की है। इसे 1,49,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था, लेकिन यह सेल में ऑफर के बाद 69,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। यह ध्यान रहें कि इस डिस्काउंट प्राइस में बैंक और कूपन डिस्काउंट शामिल हैं। वर्तमान में यह फोन (12+256GB) अमेजन पर 84,999 रुपये में लिस्टेड है।

OnePlus Nord CE4 Lite 5G

सेल में वनप्लस का लेटेस्ट नॉर्ड सीरीज फोन OnePlus Nord CE4 Lite 5G भी भारी डिस्काउंट के साथ मिलेगा। सेल में फोन 16,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा। बता दें कि वर्तमान में अमेजन पर इसका 8GB+128GB मॉडल 19,999 रुपये में जबकि 8GB+256GB मॉडल 22,998 रुपये में मिल रहा है।

Realme NARZO 70x 5G

अमेजन ने खुलासा कर दिया है कि सेल में रियलमी का NARZO 70x 5G फोन 11,249 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा। इसमें कीमत में कूपन डिस्काउंट शामिल है। वर्तमान में फोन का 6GB+128GB मॉडल अमेजन पर 13,498 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है।

Xiaomi 14 पर भी बड़ी छूट

इस बीच, Xiaomi 14 भी अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2024 में बड़े डिस्काउंट के साथ उपलब्ध होगा। सभी डिस्काउंट को मिलाकर, इसे 47,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकेगा। बता दें कि लॉन्च के समय, भारत में इसकी शुरुआती कीमत 69,999 रुपये थी।

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
broken clouds
35.7 ° C
35.7 °
35.7 °
42 %
3.2kmh
76 %
Fri
36 °
Sat
37 °
Sun
38 °
Mon
36 °
Tue
32 °

लेखक की अन्य खबरें