खेल और खिलाड़ी : भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में अपने नाम किया. चेन्नई में खेले गए मैच को टीम इंडिया ने चार दिन में 280 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. कानपुर में सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाना है. इस मैच के लिए चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. पहले मैच में खेलने वाली टीम में किसी तरह का कोई बदला नहीं किया गया है।
बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में खेलने वाली टीम में चयनकर्ताओं ने किसी तरह का कोई बदलाव नहीं करने का फैसला लिया है. चेन्नई टेस्ट रविवार 22 सितंबर को खत्म हुआ. इसके ठीक बाद बीसीआई ने कानपुर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम की घोषणा की. इस मैच से पहले अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिए जाने की बात की जा रही थी. चयनकर्ताओं ने उनको दूसरे मैच के लिए टीम में चुनकर खबरों पर विराम लगा दिया है. भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाना है।
NEWS
India retain same squad for 2nd Test against Bangladesh.
More Details #TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBankhttps://t.co/2bLf4v0DRu
— BCCI (@BCCI) September 22, 2024