शिक्षा व रोजगार : पैरेंट्स को हमेशा अपने बच्चों की अच्छी परवरिश की चिंता रहती है. लेकिन यह चिंता तब और बढ़ जाती है जब बच्चे कक्षा 12वीं पास कर जाते हैं. पैरेंट्स को लगता है कि 12वीं के बाद अब किस कॉलेज में दाखिला दिलाया जाए, जहां पढ़ाई के साथ-साथ प्लेसमेंट के जरिए अच्छी सैलरी पैकेज वाली नौकरी भी मिल जाए. इसी चिंता और ऐसे कॉलेज की तलाश में हर पैरेंट्स रहते हैं. अगर आप भी ऐसे कॉलेज की तलाश कर रहे हैं, तो आपको दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के एक कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां प्लेसमेंट के जरिए 44.5 लाख रुपये सालाना की सैलरी वाली नौकरी (Jobs) मिलती है. इस कॉलेज का नाम शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज (SSCBS) है।
ऐसे बना यह कॉलेज
दिल्ली विश्वविद्यालय का शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज (SSCBS) एक प्रमुख संस्थान है, जो मैनेजमेंट और कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में बेहतरीन शिक्षा प्रदान करता है. इस कॉलेज की स्थापना वर्ष 1987 में शिक्षा मंत्रालय के जरिए कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज (CBS) के तौर पर की गई थी. बाद में इसका नाम बदलकर शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज (SSCBS) रखा गया है. यह कॉलेज भारत के सबसे प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूलों में अपनी जगह बनाई है।
44.5 लाख का मिलता है पैकेज
शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज में वर्ष 2023 में प्लेसमेंट के दौरान हाईस्ट पैकेज 44.45 लाख रुपये सालाना रहा है, वहीं एवरेज पैकेज 11.11 लाख रुपये सालाना था. इसके अलावा, SSCBS प्लेसमेंट के दौरान प्लेसमेंट दर 92% दर्ज की गई थी. इसके अलावा शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज प्लेसमेंट के दौरान 75 कंपनियों ने हिस्सा लिया था और 250 से अधिक ऑफर दिए गए थे. प्लेजमेंट के दौरान आने वाली टॉप कंपनियों में बैन कैपेबिलिटी नेटवर्क, वेल्स फार्गो, डीई शॉ ग्रुप, हैवेल्स, एक्सेंचर, ईवाई, केपीएमजी, बीसीजी, डाबर और मैककिंसे एंड कंपनी शामिल थे।
इन कोर्सेज की होती है पढ़ाई
दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज (SSCBS) में फिलहाल चार प्रकार के कोर्स प्रदान किए जाते हैं. इनमें से तीन ग्रेजुएट लेवल पर और एक पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा लेवल पर होती है.
बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS)
बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (वित्तीय निवेश विश्लेषण)
कंप्यूटर साइंस में बीएससी (ऑनर्स)
साइबर सिक्योरिटी और लॉ में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा
इसके अलावा यहां एसएससीबीएस फिनटेक, डेटा एनालिटिक्स, बिजनेस इंटेलिजेंस और डिजिटल मार्केटिंग जैसे कई सर्टिफिकेट कोर्स भी कराए जाते हैं।