शिक्षा व रोजगार : हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर फिक्स्ड टर्म रिसर्च एसोसिएट (FTRA) पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 सितंबर, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो बायो साइंस, माइक्रोबायोलॉजी या बायोटेक्नोलॉजी में पीएचडी धारी हैं और रिसर्च के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, आवेदन करने के इच्छुक व पात्र उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं।
HPCL FTRA Recruitment 2024: जरूरी शैक्षणिक योग्यता
HPCL FTRA भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार के पास बायो साइंस, माइक्रोबायोलॉजी या बायोटेक्नोलॉजी में पीएचडी की डिग्री होना अनिवार्य है. यह पद रिसर्च क्षेत्र से संबंधित है, इसलिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता और रिसर्च अनुभव का विशेष महत्व रहेगा।
HPCL FTRA Recruitment 2024: आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 30 सितंबर, 2024 को 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर), एससी/एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
HPCL FTRA Recruitment 2024: स्टाइपेंड कितना मिलेगा
रिसर्च एसोसिएट पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 65,000 रुपये से लेकर 85,000 रुपये तक का स्टाइपेंड मिलेगा. यह स्टाइपेंड उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता और उसके अनुभव के आधार पर तय किया जाएगा. इस भर्ती के तहत चयनित अभ्यर्थियों को एक निश्चित अवधि के लिए रिसर्च प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका मिलेगा. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं।
HPCL FTRA Recruitment 2024: किस तरह कर सकते हैं अप्लाई
-
- स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले HPCL की आधिकारिक वेबसाइट http://hindustanpetroleum.com/hpcareers पर जाएं।
-
- स्टेप 2: अब उम्मीदवार होमपेज पर HPCL भर्ती 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
-
- स्टेप 3: फिर अभ्यर्थी आवश्यक विवरण भरें और अपनी शैक्षणिक योग्यता और अनुभव से संबंधित दस्तावेज अपलोड करें।
-
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन पत्र जमा करें।
-
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें।
-
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर आगे की जरूरत के लिए अपने पास रख लें।