Airtel के 26 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में मिलने वाले फायदे
एयरटेल के इस नए रिचार्ज प्लान की कीमत 26 रुपये है। इस नए प्लान में यूजर्स को 1.5GB डेटा मिलेगा। प्लान की वैलिडिटी एक दिन की है। ऐसे अगर कभी कुछ काम करते हुए आपका डेटा खत्म हो जाए तो आप इस प्लान से जब मर्ज़ी रिचार्ज कर सकेंगे। गौरतलब है कि कीमत में बढ़ोतरी से पहले कंपनी पहले 22 रुपये में एक डेटा पैक पेश करती थी, जिसमें यूजर्स को रोजाना 1GB डेटा मिलता है।
एयरटेल लाया 2 नए डेटा प्लान्स
टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक एयरटेल ने दो और नए प्लान्स को लॉन्च किया है। इनकी कीमत 161 रुपये, 181 रुपये है। आइए आपको बताते हैं इन प्लान्स में भी मिलने वाले फायदों के बारे में:
Airtel का 161 रुपये का प्रीपेड प्लान
एयरटेल के 161 रुपये का प्रीपेड प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में 30 दिनों के लिए 12GB डेटा मिलता है।
Airtel का 181 रुपये का प्रीपेड प्लान
एयरटेल के 181 रुपये के प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 30 दिन की वैलिडिटी और 15GB डेटा मिलता है। यह प्लान 30 दिनों के लिए एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले के साथ आता है, जिसमें 20 से ज्यादा ओटीटी (ओवर-द-टॉप) का लाभ भी प्रदान किया जाता है। इस प्लान में आपको सोनीलिव, लायंसगेट प्ले, सननेक्स्ट, चौपाल का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा।