back to top
शिक्षा व रोजगारयूपी कक्षा 10 और 12 के लिए रजिस्ट्रेशन की कल आखिरी तारीख,...

यूपी कक्षा 10 और 12 के लिए रजिस्ट्रेशन की कल आखिरी तारीख, ऐसे करें अप्लाई, करियर न्यूज़

शिक्षा व रोजगार : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) कल 25 सितंबर, 2024 को कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बंद कर देगा। जो भी स्टूडेंट्स 2025 बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं वे अभी रजिस्ट्रेशन कर लें, कहीं ऐसा न हो कि वे आखिरी समय तक रजिस्ट्रेशन न कर पाएं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा।

संस्थागत और व्यक्तिगत दोनों ही परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से अपलोड किए जाएंगे। परीक्षा शुल्क विद्यार्थियों को अपने स्कूल के प्रधान या प्रिन्सिपल को जमा कराना होगा। स्कूल के प्रधान या प्रिन्सिपल छात्रों के परीक्षा शुल्क को एक मुश्त चालान के जरिए कोषागार में जमा कराएंगे। जिन विद्यार्थियों का परीक्षा शुल्क जमा नहीं हो पाएगा, उनका आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा।

आपको बता दें कि शेड्यूल के अनुसार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 21 जनवरी से 5 फरवरी 2025 तक होंगी। स्कूल के प्रधान या प्रिन्सिपल को छात्रों के आवेदन पत्र और परीक्षा शुल्क की जानकारी यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड करनी होगी। जानकारी अपलोड करने की आखिरी तारीख 25 सितंबर 2024 में रात 12 बजे तक है। लेट फीस जमा करने वाले छात्रों की सूचना यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने की आखिरी तारीख 25 सितंबर, 2024 के रात 12 बजे तक है।

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें-

1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. अब आपको लॉग इन करना होगा।

4. अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और इसके बाद फीस भरनी होगी।

5. फॉर्म को सबमिट कर दीजिए और प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

स्कूल के प्रधान या प्रिन्सिपल छात्रों की अपलोड की हुई शैक्षिक विवरण को चेक करने की आखिरी तारीख 26 सितंबर से 30 सितंबर, 2024 है, चेक लिस्ट में प्रधानाचार्य को छात्र के माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, विषय और फोटो को चेक करना होगा।

यूपी बोर्ड में कक्षा दसवीं के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए छात्र को 500.75 रुपये देने होंगे और बारहवीं कक्षा में रजिस्ट्रेशन के लिए छात्र को 600.75 रुपये देने होंगे। वहीं व्यक्तिगत परीक्षार्थी (प्राइवेट छात्र) को दसवीं कक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए 706 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा और बारहवीं कक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए 806 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए आप यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
overcast clouds
29.5 ° C
29.5 °
29.5 °
68 %
3.9kmh
96 %
Thu
29 °
Fri
38 °
Sat
37 °
Sun
38 °
Mon
36 °

लेखक की अन्य खबरें