दरभंगा : बिहार के दूसरे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दरभंगा की पूरी जमीन भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय को दे दी गई है. इस संबंध में मंगलवार को बताया गया कि शेष बचे हुए 37.31 एकड़ जमीन का हस्तांतरण कर दिया गया है और निदेशक, दरभंगा AIIMS को कुल 187.44 एकड़ जमीन दे दी गई है. बिहार सरकार के स्वास्थ्य और कृषि मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के अनुसार सारी कार्रवाई कर दी गई है।
मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि यह सौगात पीएम नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा की तरफ से मिली है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जमीन के साथ-साथ पानी और बिजली आदि व्यवस्थाओं के लिए कहा था. अब सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में इस परियोजना को साकार किया जा रहा है. अब दरभंगा में जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा और यहां जनता को बड़ी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी. इससे दरभंगा और आसपास के बड़े इलाके की जनता को सीधा लाभ होगा और उन्हें अन्य शहरों में नहीं जाना पड़ेगा.
बिहार के दूसरे AIIMS दरभंगा की पूरी जमीन भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय को मा० मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार हस्तांतरित कर दी गई। आज शेष बचे हुए 37.31 एकड़ जमीन का हस्तांतरण मेरी उपस्थिति में निदेशक, दरभंगा AIIMS को कुल 187.44 एकड़ जमीन दे दी गई। pic.twitter.com/qhZWwYLuGH
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) September 24, 2024