back to top
जिलादरभंगादरभंगा एम्स को मिली शेष जमीन, सरकार ने सौंपे दस्‍तावेज, जल्द शुरू...

दरभंगा एम्स को मिली शेष जमीन, सरकार ने सौंपे दस्‍तावेज, जल्द शुरू होगा काम

दरभंगा : बिहार के दूसरे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दरभंगा की पूरी जमीन भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय को दे दी गई है. इस संबंध में मंगलवार को बताया गया कि शेष बचे हुए 37.31 एकड़ जमीन का हस्तांतरण कर दिया गया है और निदेशक, दरभंगा AIIMS को कुल 187.44 एकड़ जमीन दे दी गई है. बिहार सरकार के स्वास्थ्य और कृषि मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के अनुसार सारी कार्रवाई कर दी गई है।

मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि यह सौगात पीएम नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा की तरफ से मिली है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जमीन के साथ-साथ पानी और बिजली आदि व्‍यवस्‍थाओं के लिए कहा था. अब सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में इस परियोजना को साकार किया जा रहा है. अब दरभंगा में जल्‍द ही निर्माण कार्य शुरू होगा और यहां जनता को बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं उपलब्‍ध होंगी. इससे दरभंगा और आसपास के बड़े इलाके की जनता को सीधा लाभ होगा और उन्‍हें अन्‍य शहरों में नहीं जाना पड़ेगा.

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
scattered clouds
43.4 ° C
43.4 °
43.4 °
21 %
1.4kmh
30 %
Thu
43 °
Fri
43 °
Sat
44 °
Sun
40 °
Mon
39 °

लेखक की अन्य खबरें