खेल और खिलाड़ी : सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के तत्वाधान में सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ पटना के द्वारा नवमी बिहार राज्य सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप का आज शानदार उद्घाटन अतिथि माननीय विधायक डा मुकेश रौशन तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार रजनीश जी, पूर्व उप महापौर रुप नारायण मेहता तथा भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजू गुप्ता ने आज पटना के नसीब स्पोर्ट्स एकेडमी रुकनपुरा में गुब्बारा उड़कर किया गया। इस दौरान अतिथियों का स्वागत साफ्ट टेनिस एसोसिएशन आफ बिहार के महासचिव धर्मवीर कुमार तथा प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक आजाद ने किया।
कार्यक्रम के शुभारंभ के उपरांत खिलाड़ीयो को संबोधित करते हुए महुआ विधायक डा मुकेश रौशन ने बिहार में साफ्ट टेनिस के विकास के लिए हरसंभव सहयोग करने की बात कही । पूर्व डीप्टी मेयर रूपनारायण मेहता तथा भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने साफ्ट टेनिस खेल के लिए राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग करने के लिए प्रयास करने की जानकारी दी।
वरिष्ठ पत्रकार रजनीश जी ने खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद तथा शुभकामनाएं देते हुए खिलाड़ीयो के सहयोग में हर संभव ततपर रहने की बात कहें। अतिथियों का स्वागत करते हुए महासचिव धर्मवीर कुमार ने बताया की इस मैच के रिजल्ट के आधार पर जूनियर तथा सब जूनियर ओपेन के नेशनल के लिए चंडीगढ़ जाएंगे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष आलोक आजाद ने बताया की इस दो दिन चलने वाले राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बिहार के सतरह जिलों से तीन सौ तैतालीस बच्चे भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष आलोक आजाद तथा संचालन सचिव तथा अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रवि मेहता ने किया।
इस दौरान समाजसेवी गुंजन कुमार, समाजसेवी अभ्युदय सिंह, प्रो. मिताली मित्रा, विवेक कौशिक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रिंस कुमार सहित बिहार के विभिन्न जिलों के सचिव तथा खिलाड़ी उपस्थिति थे।