हिंदू धर्म के खास त्योहारों में से एक करवाचौथ आज यानी 20 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। इस खास दिन का महिलाओं को पूरे साल बेसब्री से रहता है। इस दिन सुहागिनें अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए व्रत रखती हैं। ये व्रत सूर्योदय से शुरू हो जाता है, इस दिन निर्जला व्रत रखा जाता है और शाम को चांद को अर्घ्य देने के बाद व्रत खोला जाता है। इस खास दिन की बधाई एक दूसरे को देने के लिए यहां से देखिए बेस्ट मैसज।
करवा चौथ का प्यारा है ये त्योहार
जो लाये अपने साथ खुशियां हजार
दुआ है ये हमारी मनाये ये त्यौहार हर बार
और सलामत रहे आप और आपका पूरा परिवार।
हैपी करवा चौथ
सांसों की महक के साथ,
श्रद्धा की रात लिए,
पति की मंगल कामना लिए,
आई है ये खास रात।
हैपी करवा चौथ
करवा चौथ का चांद लेकर आए,
आपेक जीवन में प्यार और खुशियों का उजाला।
हैपी करवा चौथ
आए तो संग लाए खुशियां हजार,
हर साल मनाएं हम यह त्योहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाए तुम्हें उम्र हजार हजार साल।
हैपी करवा चौथ
आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठें,
यूं हीं एक होकर, आप ये जिंदगी बिताये,
कि आप दोनों की खुशियां,
एक पल के लिए भी न छूटे।
हैपी करवा चौथ
सूरज ने पूछा है फूलों से,
आज तुम इतने खुश क्यों हो,
फूलों ने मुस्कुराते हुए कहा,
आज प्यारा सा करवा चौथ है।
हैपी करवा चौथ
चांद की पूजा करके
करती हूं मैं, तुम्हारी सलामती की दुआ
तुझे लग जाए मेरी भी उमर
गम रहे हर पल तुझसे जुदा।
हैपी करवा चौथ
नीले नभ पर जिस तरह बिखरती है चांदनी
वैसे ही करवा चौथ का त्योहार लाए
हमारे जीवन में प्यार की रागिनी।
हैपी करवा चौथ