Flipkart big Diwali Sale में Google Pixel 8 का टॉप 256GB वेरिएंट अपने लॉन्च प्राइस से आधी से भी कम कीमत में मिल रहा है। बता दें कि लॉन्च के समय इस वेरिएंट की कीमत 82,999 रुपये थी।
Flipkart big Diwali Sale सभी ग्राहकों के लिए 21 अक्टूबर से शुरू हो रही है। प्लस मेंबर्स आज रात 12 बजे से सेल में मिल रही डील्स का लाभ उठा पाएंगे। फ्लिपकार्ट ने सेल में मिलने वाली कुछ बेस्ट स्मार्टफोन डील्स को टीज किया है। अगर आप पिक्सेल फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए एक धांसू डील है। दरअसल, सेल में Google Pixel 8 का टॉप 256GB वेरिएंट अपने लॉन्च प्राइस से आधी से भी कम कीमत में मिल रहा है। बता दें कि लॉन्च के समय इस वेरिएंट की कीमत 82,999 रुपये थी। चलिए डिटेल में जानते हैं पिक्सेल 8 पर मिल रही डील्स के बारे में…
आधी से भी कम कीमत में पिक्सेल 8 का टॉप मॉडल
बता दें कि Google Pixel 8 को स्टोरेज के हिसाब से दो अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 75,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 82,999 रुपये थी। यहां हम आपको टॉप-एंड 256GB वेरिएंट पर मिल रही डील के बारे में बता रहे हैं। फ्लिपकार्ट ने टीज किया है कि सेल में मिल रहे सभी ऑफर्स का लाभ लेने के बाद 256GB वेरिएंट (Hazel कलर) 36,499 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा।
यानी सेल में मिल रहे सभी ऑफर्स का लाभ ले लिया जाए, तो 256GB वेरिएंट को लॉन्च प्राइस से पूरे 46,500 रुपये कम में खरीदा जा सकता है। यानी फ्लिपकार्ट सेल में फोन को लॉन्च प्राइस से आधी से भी कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। बता दें कि वर्तमान में फ्लिपकार्ट पर फोन का 128GB मॉडल 39,999 रुपये में जबकि 256GB मॉडल 42,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है।
चलिए एक नजर डालते हैं Pixel 8 के स्पेसिफिकेशन्स पर:
फोन 6.2 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन गूगल टेंसर T3 चिपसेट से लैस है, जो टाइटन M2 सिक्टोरिटी चिप और स्टैंडर्ड 8GB रैम के साथ आता है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें सैमसंग GN2 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन में 10.5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है। कैमरे में ढेर सारे मोड मिलते हैं। इसमें ऑडियो मैजिक इरेजर का सपोर्ट भी मिलता है।
फोन में 27W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4575mAh की बैटरी दी गई है। फोन में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। फोन में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में वाई-फाई 6E, 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर के साथ सेफ्टी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर भी लगा है।