न्यूजीलैंड ने भारत को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में आठ विकेट से मात दी। न्यूजीलैंड के लिए ये जीत काफी खास है क्योंकि कीवी टीम ने 36 साल बाद भारतीय सरजमीं पर खेल के सबसे लंबे प्रारूप में सफलता का स्वाद चखा। इससे पहले न्यूजीलैंड ने भारत को 1988 में जॉन राइट की कप्तानी में वानखेड़े स्टेडियम पर 136 रन से हराया था। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगला टेस्ट मैच पुणे में 24 अक्टूबर से शुरु होगा। न्यूजीलैंड को लंबे समय बाद मिली जीत और उनके प्रदर्शन की हर कोई तारीफ कर रहा है। भारत के पूर्व क्रिकेटरों ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए बधाई दी है।
भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने ट्वीट करके लिखा, ”सबसे पहली बात, बहुत अच्छा न्यूजीलैंड। पहले दिन मददगार परिस्थितियों का सही उपयोग और फिर दूसरी गेंद से चौथे दिन शानदार वापसी। जीत के हकदार।”
वसीम जाफर ने न्यूजीलैंड की जीत पर कहा, ‘’1988 के बाद भारत में पहली टेस्ट जीत के बाद न्यूजीलैंड के ड्रेसिंग रूम के नजारा! जाफर ने एक वीडियो शेयर किया है।
न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट मैच में भारत को आठ विकेट से हरा दिया हैं। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है और उसे 12 अंक हासिल हुए और वह डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में छठे से चौथे स्थान पर पहुंच गई। कल भारत को 462 के स्कोर पर समेटने के बाद न्यूजीलैंड को 107 रनों का लक्ष्य मिला। खराब रोशनी के कारण शाम को आगे का खेल नहीं हो पाया था।
जीत के लिए 107 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने शुरूआती झटकों के बाद कोई कोताही नहीं बरती। विल यंग 48 रन बनाकर और रचिन रविंद्र 39 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 75 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढत दिला दी।
पहली पारी में 46 रन पर आउट होने के बावजूद भारत ने जिस तरह मैच में वापसी की थी , वह काबिले तारीफ है। उसे अब पुणे में 24 अक्टूबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में इस हार को भुलाकर अपना स्वाभाविक खेल दिखाना होगा।