चंदन/आरा. बिहार के आरा में एक बड़ी वारदात तब सामने आई जब अपराधियों ने चलती ट्रेन में एक रेल यात्री पर तीन राउंड फायरिंग कर दी. लूटपाट का विरोध करने वाले युवक को गोली लग गई. बताया जा रहा है कि युवक को दो गोली लगी और वह जख्मी हो गया है. घटना 13201 पटना लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में शनिवार की आधी रात के बाद घटी थी. जानकारी के अनुसार, चार से पांच अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया था. इस घटना के बाद यात्रियों में अपरातफरी का माहौल मच गया. घटना को अंजाम देने के बाद चार से पांच अपराधियों ने चेन पुलिंग किया और सभी फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार स्लीपर कोच में सवार युवक ने जब लूटपाट का विरोध किया तो अपराधियों ने गोली चला दी. एक गोली युवक के दाहिने हाथ के आर-पार हो गई और दूसरी गोली सीने को छूकर निकल गई. कुल तीन गोली चलाई गई थी. यह वारदात 13201 पटना लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में हुई 4 से 5 अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और चेन पुलिंग कर मौके से फरार हो गये. ट्रेन में मौजूद अन्य यात्रियों ने इस घटना की जानकारी 139 डायल कर रेल पुलिस को दी. इसके बाद जीआरपी की टीम पहुंची.
आरपीएफ जवानों ने दिखाई तत्परता, घायल को भेजा अस्पताल
आरपीएफ के जवानों ने घायल युवक को आरा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर घायल युवक को ट्रेन से उतरा और आरा सदर अस्पताल लेकर गए, जहां से पटना रेफर किया गया. लेकिन, परिजन उसे वाराणसी लेकर गए. घटना दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर सदीसोपुर रेलवे स्टेशन की है. जख्मी युवक की पहचान मंडुआडीह निवासी जयंत उपाध्याय के बेटे कृष्ण मोहन उपाध्याय के रूप में की गई है . शनिवार की रात यह हुई वारदात के बारे में यात्रियों ने घटना के बारे में पूरी जानकारी दी.
यात्रियों ने बताया कि चार से पांच की संख्या में थे अपराधी
यात्रियों ने बताया कि ट्रेन डीडीयू की ओर जा रही थी. पटना से रात्रि 11:55 से 22 मिनट लेट होकर 12:17 पर खुली थी और यह ट्रेन दानापुर से 12:40 पर खुलकर सदीसोपुर स्टेशन पहुंची थी. बर्थ संख्या 41 और 44 पर दो युवक सो रहे थे कि तभी 4 से 5 अपराध हथियारबंद अपराधी कोच में घुस आए और यात्रियों के बैग छीनने लगे. इसका विरोध करने पर अपराधियों ने कृष्ण मोहन पर फायरिंग कर दी. युवक के भाई ने बताया कि चार से पांच अपराधी शामिल थे.
FIRST PUBLISHED : October 20, 2024, 16:29 IST