back to top
जिलापटनाVIDEO: शिखर धवन मौज में... Yo Yo हनी सिंह के साथ आए...

VIDEO: शिखर धवन मौज में… Yo Yo हनी सिंह के साथ आए नजर, Millionaire गाने पर झूमे

नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने हाल में ही क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. संन्यास के बाद वह काफी मौज मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. शिखर एक इवेंट में नजर आए जहां वह रैपर हनी सिंह के साथ उनके फेमस गाने Millionaire पर झूमते हुए नजर आए. हनी सिंह ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो एड की जिसमें शिखर धवन भी नजर आ रहे हैं.

हनी सिंह इवेंट में अपना फेमस सॉन्ग Millionaire गा रहे हैं. शिखर उनके बगल में खड़े हैं और वह झूमते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में और भी कई सितारें जैसे उर्वशी रौतेला भी दिखाई दे रही हैं. बता दें कि शिखर धवन ने रिटायरमेंट लेते हुए कहा था कि उन्हें लगता है कि उन्होंने अब काफी मुकाबले खेल लिए हैं और अब उन्हें इससे दूर हो जाना चाहिए. हालांकि, शिखर आईपीएल में खेलते रहेंगे.

धवन ने भारत की तरफ से 167 वनडे, 68 टी20 और 34 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 6782, 1759 और 2315 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनके नाम 7 शतक हैं जबकि वनडे में उन्होंने कुल 17 शतकीय पारी खेली है. टी20 में धवन ने 11 हाफ सेंचुरी जड़ी हैं. आईपीएल में वह पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं. वह टीम के कप्तान भी हैं. देखना होगा कि उन्हें अगले साल कप्तानी मिलती है या नहीं.

FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 12:26 IST

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
mist
29 ° C
29 °
29 °
89 %
0kmh
40 %
Mon
30 °
Tue
35 °
Wed
35 °
Thu
36 °
Fri
35 °

लेखक की अन्य खबरें