back to top
जिलापटनानहाने के लिए बाथरूम गई महिला कांस्टेबल, पीछे से दौड़े-दौड़े जा घुसी...

नहाने के लिए बाथरूम गई महिला कांस्टेबल, पीछे से दौड़े-दौड़े जा घुसी एक और पुलिसवाली, अंदर का नजारा देख निकली चीख

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले की पुलिस लाइन में एक महिला सिपाही की संदिग्ध परिस्थिति में मौत से पूरे पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया है. महिला सिपाही का शव पुलिस लाइन के महिला डायरेक्टर के बाथरूम से फंदे में झूलता हुआ बरामद किया गया. मृतक महिला जवान की पहचान 24 वर्षीय सिपाही नंबर 367 वंदना कुमारी के रूप में की गई है, जो मधेपुरा जिला के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तरवा गांव की रहने वाली थी. मामले की जानकारी उस वक्त हुई जब दूसरी महिला सिपाही बाथरूम में जाने के लिए जैसे ही गेट को खोली तो वह अंदर की दृश्य को देखकर हैरान रह गई. मिली जानकारी के मुताबिक बाथरूम के गेट में अंदर से कुंडी नहीं थी. इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस लाइन के पदाधिकारी मुफस्सिल थाना और अन्य बढ़िया पदाधिकारी को दी गई.

सूचना मिलने के बाद सदर ASP संजय कुमार पांडे मुफस्सिल थाना की पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के संदर्भ में ASP संजय कुमार पांडे ने बताया कि मृतक महिला सिपाही वंदना कुमारी एससी-एसटी थाना में पोस्टेड थी और पुलिस लाइन में रहती थी. उन्होंने बताया कि किसी निजी कारण के वजह से वह लगातार परेशान रह रही थी. शव बाथरूम के खिड़की में दुपट्टे से लटकते हुए मिला. उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी उनके परिवार वालों को भी दी गई है और परिवार के लोग के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया करवाई जाएगी.

एएसपी ने बताया कि महिला कांस्टेबल नहाने के लिए बाथरूम में जाने के बाद नहाया नहीं. उसका मोबाइल भी बाथरूम में ही मिला है. घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद ही महिला सिपाही के तनाव में रहने और आत्महत्या के कारणों की जानकारी मिल पाएगी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 15:24 IST

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
mist
27 ° C
27 °
27 °
100 %
1.5kmh
75 %
Tue
26 °
Wed
32 °
Thu
31 °
Fri
33 °
Sat
33 °

लेखक की अन्य खबरें