back to top
जिलापटनाUPSC Success Story of IPS Tanu Shree who did her upsc exam...

UPSC Success Story of IPS Tanu Shree who did her upsc exam preparation while making balance between marriage and job as CRPF officer to become IPS officer

UPSC Success Story: कहते हैं एक बार जिसे सरकारी नौकरी का रंग चढ़ जाए, अच्छा पद और सुविधाएं मिल जाएं तो फिर दोबारा किसी और परीक्षा का मुंह नहीं देखता. लेकिन एक ऐसी आईपीएस अधिकारी है जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत तो सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फोर्स (CRPF) में असिस्टेंट कमांडेंट के तौर पर शुरू की. शादी, घर और नौकरी की जिम्मेदारी संभालते हुए यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की और आईपीएस अ​धिकारी बन गईं. हम बात कर रहे हैं IPS तनुश्री की जो वर्तमान में SP SIA कश्मीर के पद पर तैनात हैं. आइये जानते हैं उनके बारे में…

 

 

UPSC Success Story: बिहार में पढ़ाई,​ दिल्ली में की तैयारी

24 अप्रैल 1987 को जन्मी 2017 बैच की AGMUTकैडर की आईपीएस अधिकारी तनुश्री ने अपनी शुरुआती शिक्षा बिहार के मोतिहारी के स्कूल से की. इसके बाद 12वीं की पढ़ाई बोकारो स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल से पूरी की. अच्छे अंकों से 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद उनका एडमिशन मिरांडा हाउस कॉलेज में हो गया जहां हिस्ट्री ऑनर्स में बीए किया. इसके बाद वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए दिल्ली चली गईंं.

 

UPSC Success Story: बड़ी बहन बनी प्रेरणा

तनुश्री की बड़ी बहन मनुश्री CRPF में कमांडेंट है. कहते हैं कि मनु श्री को देखकर ही तनु को वर्दी वाली नौकरी में आने की चाह जागी. चूंकि पिता भी CRPF से ही डीआईजी के पद से रिटायर हुए थे, इसलिए सीआरपीएफ पहली पसंद बन गया और किस्मत का इत्तेफाक यह हुआ कि उन्हें भी अपनी पहली वर्दी वाली नौकरी भी CRPF में ही मिली.

 

 

UPSC Success Story: आराम छोड़ चुनी मेहनत वाली नौकरी

बड़ी बहन मनु के नक्शे कदम पर चलते हुए तनुश्री ने प्रतियोगी परीक्षा पास कर अपने करियर की शुरुआत 2014 में असिस्टेंट कमांडेंट के तौर पर की. इस दौरान उन्होंने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की भी प्रतियोगी परीक्षा को पास किया लेकिन ज्वाइन नहीं किया. उन्होंने इनकम टैक्स की ऐश ओ आराम वाली नौकरी छोड़कर CRPF के शारीरिक व मानसिक मेहनत वाली नौकरी को प्राथमिकता दी.

 

UPSC Success Story: शादी के बाद भी नहीं रुकी

असिस्टेंट कमांडेंट बनने के एक साल बाद तनुश्री की 2015 में शादी हो गई. सबको लगा वह अब सेटेल हो गई लेकिन कौन जानता था कि वह अब आईपीएस बनने का ठान चुकी हैं. परिवार और नौकरी के बीच तालमेल बैठाकर अपनी तैयारी शुरू की और 2016 में यूपीएससी का एग्जाम पासकर 2017 में वह आईपीएस अधिकारी बन गई.

 

UPSC Success Story: सोशल मीडिया पर है खासी एक्टिव

जम्मू कश्मीर जैसे अति संवेदनशील राज्य में बतौर आईपीएस अपनी सेवाएं दे रही तनुश्री शोपियां जैसे जिले में एसएसपी के तौर पर तैनात रह चुकी है. तनुश्री सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव है. इंस्टाग्राम पर उनके डेढ़ लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है. वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स साझा किया करती हैं.

 

 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
mist
29 ° C
29 °
29 °
89 %
0kmh
40 %
Mon
30 °
Tue
35 °
Wed
35 °
Thu
36 °
Fri
35 °

लेखक की अन्य खबरें