back to top
जिलापटनाipl 2025 mega auction ab de villiers comments on will rcb buy...

ipl 2025 mega auction ab de villiers comments on will rcb buy rishabh pant royal challengers bengaluru

Ab De Villiers on Rishabh Pant RCB: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24-25 नवंबर को होना है, उससे पहले अलग-अलग तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. अब दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एबी डीविलियर्स ने बताया है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ऋषभ पंत पर बोली लगाएगी या नहीं. डी विलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर चर्चा करते हुए बताया कि ऋषभ पंत बहुत महंगे जा सकते हैं और कई सारी टीमें उनपर बोली लगा सकती हैं.

एबी डीविलियर्स ने RCB द्वारा ऋषभ पंत को खरीदे जाने के विषय पर कहा, “बहुत कम उम्मीद है कि RCB ऋषभ पंत को खरीद पाएगी. मेरा मानना है कि वो बहुत ज्यादा महंगे बिकेंगे और ऑक्शन में सभी फ्रैंचाइजी उनपर बोली लगा सकती हैं. निजी तौर पर मेरा मानना है कि पंजाब किंग्स अपने पर्स का बड़ा हिस्सा पंत पर खर्च कर सकती है. मेरा दिल कह रहा है कि पंत और रिकी पोंटिंग की दोस्ती काफी गहरी है. मुझे लगता है कि ऋषभ पंत अगला सीजन पंजाब किंग्स के लिए खेलते दिख सकते हैं.”

RCB को क्या करना चाहिए?

एबी डीविलियर्स ने कहा कि वो ऋषभ पंत को RCB के लिए खेलते देखना चाहते हैं, लेकिन उनके अनुसार बेंगलुरु फ्रैंचाइजी को गेंदबाजी पर अधिक ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा, “आरसीबी में कुछ भारतीय खिलाड़ी और एक मेन स्पिन गेंदबाज का होना जरूरी है. मैं चाहता हूं कि बेंगलुरु के लोकल खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हों. मैंने सुना है कि अनिल कुंबले ने कहा था कि आरसीबी की टीम बेंगलुरु के लोकल खिलाड़ियों पर ध्यान नहीं देती.”

ऋषभ पंत ने अपने आईपीएल करियर में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 111 मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 35 से अधिक के औसत से 3,284 रन हैं. उनका स्ट्राइक रेट 148.93 है और दिल्ली के लिए खेलते हुए उन्होंने के शतक और 18 फिफ्टी भी लगाई हैं. पिछले सीजन पर गौर करें तो पंत ने 13 मैचों में 446 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें:

Women Asian Champions Trophy 2024: मैचों की टाइमिंग में हुआ बदलाव, जानें कितने बजे से खेले जाएंगे मुकाबले?

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
few clouds
29.4 ° C
29.4 °
29.4 °
63 %
1.5kmh
24 %
Mon
29 °
Tue
35 °
Wed
35 °
Thu
35 °
Fri
29 °

लेखक की अन्य खबरें