back to top
जिलापटनाCM बनते ही हेमंत सोरेन का पहला फैसला, मंईयां सम्मान योजना को...

CM बनते ही हेमंत सोरेन का पहला फैसला, मंईयां सम्मान योजना को लेकर किया बड़ा ऐलान

सीएम पद की शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन गुरुवार (28 नवंबर) को प्रोजेक्ट भवन पहुंचे. यहां उन्होंने मुख्यमंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण किया. इसके बाद उन्होंने अहम फैसले लिए. झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र 9 से 12 दिसंबर तक चलेगा. JMM के वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी प्रोटेम स्पीकर बनाये गये हैं. विधायकों को शपथ दिलाएंगे.

मंईयां सम्मान योजना की राशि बढ़ाई गई

मुख्यमंत्री सोरेन ने फैसला लिया कि मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों को दिसम्बर से 2500 रुपया हर महीने मिलेगा. अब तक हर महीने 1000 मिलता था. बता दें कि इस योजना की चर्चा विधानसभा चुनाव के दौरान खूब हुई. माना जाता है कि इस योजना का लाभ सीधा महिलाओं को पहुंचाकर ही जेएमएम सत्ता पर फिर से काबिज हो पाई है.

1 जनवरी 2025 से पहले परीक्षा कैलेंडर होगा जारी

इसके साथ ही, 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपया जो केन्द्र सरकार पर बकाया है, उसकी वसूली के लिए विधिक कार्रवाई शुरू किए जाने का फैसला लिया गया है. पुलिस नियुक्ति के लिए भविष्य में होने वाली परीक्षा प्रक्रिया की समीक्षा किए जाने का फैसला लिया गया है. सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए JPSC, JSSC तथा अन्य प्राधिकार, 1 जनवरी, 2025 के पहले परीक्षा कैलेण्डर प्रकाशित किए जाने का फैसला लिया गया.

अधिकारियों को कई बिंदुओं पर दिए निर्देश- सीएम सोरेन

मीडिया से मुखातिब होते हुए हेमंत सोरेन ने कहा, “आप सब आज के ऐतिहासिक दिन के गवाह बने. आज शपथ ग्रहण के बाद नई सरकार के गठन का मार्ग प्रश्सत हुआ है. उसके बाद हम प्रोजेक्ट भवन में आए. बहुत बिंदुओं पर पदाधिकारियों को निर्देश भी दिया गया.”

सीएम सोरेन ने कहा कि राज्य के राजस्व को बढ़ाने के लिए कई स्रोतों पर राज्य सरकार काम करेगी. असम में सालों से रह रहे झारखंड के आदिवासियों-मूलवासियों की स्थिति की जानकारी सर्वदलीय और पदाधिकारियों की टीम द्वारा ली जाएगी.

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण में इंडिया गठबंधन का शक्ति प्रदर्शन, देखें तस्वीरें



पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
few clouds
29.4 ° C
29.4 °
29.4 °
63 %
1.5kmh
24 %
Mon
29 °
Tue
35 °
Wed
35 °
Thu
35 °
Fri
29 °

लेखक की अन्य खबरें