back to top
जिलापटनाPAK vs Aus: बाबर आजम ने खेली सबसे बड़ी पारी लेकिन पाकिस्तान...

PAK vs Aus: बाबर आजम ने खेली सबसे बड़ी पारी लेकिन पाकिस्तान की निकला दम, ऑस्ट्रेलिया के आगे टेके घुटने

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने एक बार फिर से टीम को निराश किया है. लगातार दो टी20 मैच हारने के बाद तीसरे मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी क्रम नाकाम रही. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम महज 117 रन पर सिमट गई. पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टीम के लिए इस मुकाबले में सबसे बड़ी पारी खेली. ओपनिंग करने उतरे इस बैटर ने 41 रन बनाए जबकि हशीबुल्ला खान ने 24 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो लगातार मैच हारकर टी20 सीरीज गंवा चुकी पाकिस्तान का प्रदर्शन आखिरी मुकाबले में भी निराशाजनक रहा. मोहम्मद रिजवान की जगह इस मैच में कप्तानी कर रहे सलमान आगा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी लेकिन पूरी टीम महज 18.1 ओवर में 117 रन पर ही ढेर हो गई. इस मैच में पारी की शुरुआत करने उतरे बाबर आजम ने सबसे बड़ी 41 रन की पारी खेली. 28 बॉल पर 4 चौके की मदद उन्होंने यह पारी खेली. आखिर में शाहीन अफरीदी ने 16 रन बनाकर स्कोर 117 रन तक पहुंचाया.

ऑस्ट्रेलिया की जबरदस्त गेंदबाजी
पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर कंगारू गेंदबाजों ने इस मैच में पूरी तरह लगाम लगाया. आरोन हार्डी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. एजम जांपा और स्पेंसर जॉनसन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी इस मैच में कसी हुई नजर आई और पाकिस्तान को रन बनाने का मौका नहीं मिला. एडम जांपा ने 4 ओवर में महज 11 रन दिए जबकि हार्डी ने 4 ओवर में 21 रन खर्च किए.

पाकिस्तान का शर्मनाक प्रदर्शन 

वनडे सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान की टीम को टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक हार मिली. पहले मैच में पूरी टीम 7 ओवर में 94 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी टीम ने महज 64 रन पर 9 विकेट गंवाए और 29 रन से मैच हार गए. दूसरे मुकाबले में 148 रन के लक्ष्य को हासिल करते हुए 134 रन पर ऑलआउट हो गई थी.

FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 15:51 IST

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
overcast clouds
28.4 ° C
28.4 °
28.4 °
66 %
1.8kmh
100 %
Wed
28 °
Thu
33 °
Fri
31 °
Sat
31 °
Sun
31 °

लेखक की अन्य खबरें